Thursday, May 02, 2024
Advertisement

स्क्वॉश को आगे लाने के लिए सही कार्यक्रम की जरूरत : पल्लीकल

भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल का मानना है कि भारत में स्क्वॉश के बढ़ावा देने के लिए सही कार्यक्रम, जूनियर स्तर पर कई सारे कार्यक्रम और कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को लाना होगा तभी देश में खेल को लेकर एक माहौल तैयार हो पाएगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 05, 2019 19:16 IST
Dipika Pallikal- India TV Hindi
Image Source : @DIPIKAPALLIKAL TWITTER Dipika Pallikal

नई दिल्ली। भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल का मानना है कि भारत में स्क्वॉश के बढ़ावा देने के लिए सही कार्यक्रम, जूनियर स्तर पर कई सारे कार्यक्रम और कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को लाना होगा तभी देश में खेल को लेकर एक माहौल तैयार हो पाएगा।

आईएएनएस से बात करते हुए दीपिका ने भारत में स्क्वॉश की स्थिति को लेकर बात की।

उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को तवज्जो दे रहा है, तो दीपिका ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, "निश्चित ही। मैंने हमेशा इस बात को कहा है, क्योंकि हम बाकी के खेलों में अच्छा कर रहे हैं। भारत में लोग अन्य खेलों को पहचान रहे हैं क्योंकि यह खेल विश्व स्तर पर लगातार अच्छा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा जारी रहे और हमारे देश में क्रिकेट को जितनी अहमियत दी जाती है उतनी अन्य खेलों को भी मिले।"

क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने भारत की जानी-मानी स्क्वॉश खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि भारत में इस खेल को आगे लाने के लिए काफी काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्क्वॉश में एक सही कार्यक्रम खेल को आगे ला सकता है। जूनियर स्तर पर कई सारे कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है। हमें ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय कोच चाहिए जो देश में खेल का माहौल तैयार कर सकें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement