Thursday, April 25, 2024
Advertisement

COVID-19 के बावजूद जापान ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए वह दृढ़ हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 04, 2021 16:13 IST
COVID-19 के बावजूद जापान...- India TV Hindi
Image Source : PTI COVID-19 के बावजूद जापान ओलंपिक के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध

टोक्यो| जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए वह दृढ़ हैं, हालांकि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति बिगड़ रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुगा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए वह 'दृढ़ संकल्प' के साथ तैयारी करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि वायरस के खिलाफ वह हर संभव उपाय करेंगे और पूरी दुनिया को 'आशा और साहस' प्रदान करेंगे।

रोहित शर्मा को रोकने के लिए यह खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार टोक्यो और उसके आसपास के क्षेत्रों स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित करने पर विचार करेगी क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह से ये क्षेत्र काफी प्रभावित हुए हैं।

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन बीते साल जुलाई-अगस्त में होना थ, लेकिन विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement