Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू लगातार सेटों में हारकर बीएनपी परिबास ओपन से हुईं बाहर

रादूकान ने यह मैच 6-2, 6-4 से गंवाया जिससे उनका लगातार 10 मैच जीतने का अभियान भी थम गया। उन्हें इस एटीपी एवं डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: October 09, 2021 10:10 IST
US Open, champion, Emma Radukanu - India TV Hindi
Image Source : GETTY Emma Radukanu 

यूएस ओपन में चमत्कृत प्रदर्शन करके खिताब जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही एम्मा रादुकानू बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अलियाक्सांद्रा सासनोविच से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गयी। रादूकान ने यह मैच 6-2, 6-4 से गंवाया जिससे उनका लगातार 10 मैच जीतने का अभियान भी थम गया। उन्हें इस एटीपी एवं डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। 

बेलारूस की 27 वर्षीय सासनोविच विश्व रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं। वह पिछले महीने यूएस ओपन के युगल सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि रादुकानू क्वालीफाईंग से शुरुआत करके 18 साल की उम्र में चैंपियन बनी थी। 

यह भी पढ़ें- RCB vs DC: ब्रावो और धोनी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने श्रीकर भरत, आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत

अन्य मैचों में इगा स्वियातेक ने पेत्रा मैट्रिच को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से पराजित किया। नंबर चार इलिना स्वितोलिना ने टेरेजा मार्टिनोवा को 6-2, 7-5 से जबकि नौवी वरीयता प्राप्त एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा ने मैडिसन कीज को 6-3, 6-1 से हराया। 

सिमोना हालेप ने एक अन्य मैच में मार्ता कोस्तयुक को 7-6 (2), 6-1 से शिकस्त दी जबकि विक्टोरिया अजारेंका भी मेग्दा लिनेट के आधे मैच से हटने के कारण आगे बढ़ने में सफल रही। 

यह भी पढ़ें- SRH vs MI IPL 2021: जीत के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई, हैदराबाद को मिली 42 रनों से मात

शेल्बी रोजर्स ने क्रिस्टीना कुचोवा 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग में अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी और अर्नेस्टो एस्कोबेडो ने पहले दौर के अपने मैच जीते। ब्रूक्सबी ने सेम इलेकल को 7-6 (5), 6-4 और एस्कोबेडो ने होल्गर रून को 6-4, 6-1 से हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement