Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डोमिनिक थीम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे

डोमिनिक थीम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे

28 वर्षीय यह खिलाड़ी जून में मार्लोका में दूसरे दौर में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है। वह सितंबर में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने भी नहीं उतरे थे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Dec 28, 2021 06:52 pm IST, Updated : Dec 28, 2021 06:52 pm IST
Dominic Thiem pulls out of Australian Open- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dominic Thiem pulls out of Australian Open

Highlights

  • ऑस्ट्रिया के थीम ऑस्ट्रेलियान ओपन से हट गए हैं
  • चोट के कारण उन्होंने अपना नाम वापस लिया है
  • पिछले साल वह इस टूर्नामेंट के उप-विजेता रहे थे

ऑस्ट्रिया के स्टार खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियन ओपन के उप-विजेता डोमिनिक थीम ने कलाई की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। थीम अभी कलाई की गंभीर चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिस वजह से वह साल के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं लेंगे।

ICC Test Player Of The Year: रूट, अश्विन, जैमीसन और करुणारत्ने को किया नॉमिनेट

बता दें, 28 वर्षीय यह खिलाड़ी जून में मार्लोका में दूसरे दौर में हार के बाद से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है। वह सितंबर में अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने भी नहीं उतरे थे। 

U19 Asia Cup 2021: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच को किया रद्द, जानिए कारण

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की अपनी स्थिति को लेकर चुप्पी साथ रखी है। 

राफेल नडाल, आंद्रे रूबलेव और डेनिस शापोवालोव हाल के हफ्तों में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उबर रहे हैं।

(With PTI Inputs)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement