Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. कल से शुरू होगी 20MP के सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री, कीमत 9 हजार से कम!

कल से शुरू होगी 20MP के सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री, कीमत 9 हजार से कम!

यह फोन सेल्फी के दीवानों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 11, 2018 19:02 IST
Infinix HOT S3- India TV Hindi
Infinix HOT S3

नई दिल्ली: भारत में हाल ही में Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Infinix HOT S3 नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर 12 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है, 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज। इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये तय की गई है। यह फोन सेल्फी के दीवानों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix HOT S3 में 5.65 इंच का HD+ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन के दोनों ही वैरियंट्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU मजूद है। इस स्मार्टफोन के दोनों ही वेरियंट्स में जरूरत पड़ने पर 128GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 13MP जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। रियर और फ्रंट, दोनों ही कैमरों में ड्यूल LED फ्लैश मौजूद है, जिससे बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। 

Infinix HOT S3 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Infinix का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। इसके अलावा यह फोन फिंगरप्रिंट रीडर से भी लैस है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन सैंडस्टोन ब्लैक और ब्रश गोल्ड में उपलब्ध होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement