Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. चीनी हैकर्स का बड़ा कारनामा, अमेरिका की वित्त मंत्री का कम्प्यूटर हैक, 50 से ज्यादा फाइलें चोरी

चीनी हैकर्स का बड़ा कारनामा, अमेरिका की वित्त मंत्री का कम्प्यूटर हैक, 50 से ज्यादा फाइलें चोरी

US Treasury breach: चीनी हैकर्स ने अमेरिकी पर बड़ा साइबर हमला करते हुए वित्त मंत्री जेनेट येलेन का कम्प्यूटर हैक करके कम से कम 50 से फाइलों को एक्सेस किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 17, 2025 8:01 IST, Updated : Jan 17, 2025 8:32 IST
US Treasury breach
Image Source : FILE चीनी हैकर्स

US Treasury breach: चीनी हैकर्स ने अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के कम्प्यूटर में सेंध लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने अमेरिकी सीनेट की सदस्य और खजाने की सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से कम से कम 50 फाइल्स चुराए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने दिसंबर में ट्रेजरी डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी वाले एडेयेमो (Wally Adeyemo) और कार्यकारी अंडर सेक्रेटरी ब्रैड स्मिथ  (Brad Smith) के भी कम्प्यूटर को भी प्रभावित किया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैकर्स ने वित्त मंत्री और ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से करीब 50 फाइल्स को एक्सेस करके ट्रेजरी डिपार्टमेंट के काम, इंटेलिजेंस और इंटरनेशनल अफेयर्स से जुड़ी जानकारी चोरी की है।

3000 से ज्यादा फाइलों में लगाई सेंध

रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट के 400 से ज्यादा पर्सनल कम्प्यूटर और पर्सनल डिवाइस पर मौजूद 3,000 से ज्यादा फाइल्स को एक्सेस किया था। इसके अलावा हैकर्स ने अमेरिका में विदेशी निवेश समिति से संबंधित जानकारी भी हासिल की है। यह समिति विदेशी निवेश के सुरक्षा निहितार्थों की समीक्षा करती है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने एक थर्ड पार्टी साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर BeyondTrust कॉर्पोरेशन के सॉफ्टवेयर में आई एक गड़बड़ी का फायदा उठाया है। साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर ने पिछले महीने 8 दिसंबर को इसकी जानकारी दी थी। ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, FBI और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियों को दी। ट्रेजरी स्टाफ ने इस सप्ताह कांग्रेस के सहयोगियों और सांसदों को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

एजेंसियों की जांच में पता चला है कि हैकर्स का संबंध चीनी सरकार से है। इन्होंने डेटा कलेक्शन को प्राथमिकता दी और पहचान से बचने के लिए बिजनेस ऑवर्स यानी ऑफिस की टाइमिंग के बाद इसे अंजाम दिया है। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने इसे गंभीर घटना बताते हुए कहा है कि चीनी हैकर्स ने दिसंबर में डिपार्टमेंट के कम्प्यूटर सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचाया है। वहीं, चीनी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि चीन हमेशा से किसी भी तरह के साइबर हमलों की निंदा करता रहा है।

यह भी पढ़ें - Xiaomi, TikTok समेत 6 चीनी कंपनियों की बढ़ी मुश्किल, यूजर्स का डेटा चोरी करने का आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement