
iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च होगी। इसके बारे में आए दिन कोई न कोई लीक रिपोर्ट सामने आ रही है। हाल ही में इस सीरीज के रेंडर और डमी यूनिट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिवील हुए थे। एप्पल की इस आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही पिछले साल आए iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। इस आईफोन को हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर अमेजन या फ्लिपकार्ट पर नहीं मिलेगा। विजय सेल्स पर चल रही सेल में iPhone 16 खरीदकर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं।
मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 में नए डिजाइन का कैमरा मॉड्यूल, एक्शन बटन, 512GB तक स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। विजय सेल्स की वेबसाइट पर यह फोन 71,990 रुपये की कीमत में फिलहाल लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से फोन की खरीद पर करीब 12,000 रुपये तक बचाया जा सकता है।
डिस्काउंट के बाद इस आईफोन को 67,990 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस आईफोन को 3179 रुपये की शुरुआती EMI में भी घर ला सकते हैं। यही नहीं, इसकी खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। पुराने फोन के बदले इसे खरीदने पर यह आईफोन और सस्ते में मिल सकता है।
iPhone 16 के फीचर्स
एप्पल का यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इन-हाउस A18 Bionic चिपसेट मिलता है। फोन में 6GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें कैमरा के लिए डेडिकेटेड एक्शन बटन मिलता है। साथ ही, यह एप्पल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर से भी लैस है।
यह भी पढ़ें -