Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 16 सीरीज के फीचर्स आए सामने, बड़ी रैम के साथ मिलेगा दमदार कैमरा

iPhone 16 सीरीज के फीचर्स आए सामने, बड़ी रैम के साथ मिलेगा दमदार कैमरा

iPhone 15 को लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने बीते हैं। अब फैंस को iPhone 16 का बेसब्री से इंतजार हैं। अभी iPhone 16 आने में कम से कम 10 महीने का समय है लेकिन अभी से इसके लीक्स आने शुरू हो गए हैं। लीक्स की मानें तो iPhone 16 सीरीज में सॉफ्टवेयर सेक्शन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 17, 2024 17:09 IST, Updated : Jan 17, 2024 17:09 IST
Apple, iPhone 16, 8GB RAM, Wi-Fi 6E, Snapdragon X75 5G modem, optical zoom, telephoto lens, ultrawid- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो iPhone 16 सीरीज में फैंस को कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

iphone 16 Series fresh leaks: टेक दिग्गज ऐपल ने सितंबर 2023 में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। ऐपल की नई सीरीज को आए हुए अभी कुछ ही महीनों का वक्त बीता है लेकिन अब फैंस के बीच में iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। फैंस अपकिंग आईफोन सीरीज में मिलने वाले फीचर्स को लेकर एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज को ऐपल इस साल सितंबर अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है। नई सीरीज में फैंस को कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

iPhone 16 सीरीज आने में अभी कम से कम 10 महीने का वक्त है लेकिन इसमें आने वाले फीचर्स की चर्चा होनी शुरू हो गई है। iPhone 16 को लेकर लीक्स भी आने लगी हैं। लीक्स की मानें तो iPhone 16 के हार्डवेयर सेक्शन में तो ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिलेगा लेकिन सॉफ्टवेयर सेक्शन में कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं। नए फीचर्स आईफोन 16 की स्पीड को भी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 

iPhone 16 सीरीज हमें रैम, कैमरा, स्क्रीन साइज, में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई सीरीज में काफी कुछ अपग्रेड मिलने वाले हैं। टेक एनालिस्ट जेफ पू (Jeff Pu) की मानें तो एक बड़ा बदलाव रैम सेक्शन में देखने को मिल सकता है। ऐपल iPhone 16 में 8GB रैम मिलेगी। हालांकि 8GB की रैम यूजर्स को iPhone 16 Plus और उससे ऊपर के वर्जन पर मिलेगी। इसके साथ ही iPhone 16 सीरीज में में 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। 

Wi-Fi 6E का होगा सपोर्ट

iPhone 16 सीरीज के प्लस और प्रो वर्जन में ग्राहकों को Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिल सकता है। WiFi 6 से यूजर्स को वायरलेस कनेक्टिविटी में दमदार स्पीड मिलने वाली है। iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल में यूजर्स को Snapdragon X75 5G मॉडम का भी सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि iPhone 15 सीरीज में कंपनी ने  X70 मॉडम का इस्तेमाल किया गया है। 

 iPhone 16 में होगा दमदार चिपसेट

iPhone 16 सीरीज में स्क्रीन साइज में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone 16 pro में ग्राहकों को 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जबकि वहीं iPhone 16 Pro Max में यूजर्स को 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। iPhone 16 Pro वेरिएंट में यूजर्स को A18 Pro चिपसेट मिल सकता है। 

 iPhone 16 सीरीज की ये हो सकती है कीमत

अगर कीमत की बात करें तो iPhone 16 की कीमत iPhone 15 की तुलना में थोड़ी ज्यादा रह सकती है। अपकमिंग सीरीज का बेस मॉडल आपको करीब 80 से 90 हजार रुपये में मिल सकता है जबकि वहीं प्रो वेरिंएंट की कीमत 1.50 लाख के करीब हो सकती है। अगर प्रो मैक्स वैरिएंट की बात करें तो यह आपको 2 लाख के आस पास मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone 3 दमदार फीचर्स के साथ इस दिन भारत में कर सकता है एंट्री, लॉन्च डेट हुई लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement