Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Safer Internet Day 2025: डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहना है तो फॉलो कर लें ये 4 टिप्स

Safer Internet Day 2025: डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहना है तो फॉलो कर लें ये 4 टिप्स

इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से साइबर क्राइम के मामलों में भी इजाफा हुआ है। आज Safer Internet Day के मौके पर आपको हम 4 ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने आप को डिजिटल वर्ल्ड में पूरी तरह से सेफ रख सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 11, 2025 10:42 am IST, Updated : Feb 11, 2025 10:42 am IST
Safer Internet Day, Safer Internet Day  2025, What is Safer Internet Day- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो डिजिटल दुनिया में अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

Safer Internet Day 2025: टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी एक बेसिक जरूरत बन चुका है। इंटरनेट ने हमारी लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इसने हमें कई तरह की सहूलियत दे दी है। चाहे लोगों से कनेक्ट रहने की बात हो या फिर शॉपिंग, ऑफिस वर्क, एंटरटेनमेंट, ऑनलाइन पेमेंट लगभग हर जगह पर इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इंटरनेट ने हमारे काम को आसान तो बनाया है लेकिन इसी के साथ इसके कई सारे नुकसान भी हैं। आज जब इंटरनेट सेफर डे (Safer Internet Day) है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रह सकते हैं।

2025 में हुई शुरुआत

Safer Internet Day की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। इसे हर साल फरवरी महीने के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबसे उद्देश्य लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना है। 2025 के लिए सेफर इंटरनेट डे की थीम ‘Together for a better internet’ है। आए दिन लोग डिजिटल दौर में ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में इंटरनेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है।

टेक्नोलॉजी के दौर में अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में आप खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

मजबूत पॉसवर्ड रखें

सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर नेट बैंकिंग तक में आपको हमेशा एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करना चाहिए। पासवर्ड में कभी भी उस तरह की कॉमन जानकारी न रखें जो सबको पता हो। पॉसवर्ड को मजबूत रखने के लिए नंबर और लेटर्स के साथ-साथ स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें

कभी भी किसी को पर्सनल डिटेल न शेयर करें

अगर आपको कोई बैंक या दूसरी नंबर के नाम पर कॉल करके आपके अकाउंट संबंधी कोई जानकारी मांगता है तो कभी भी शेयर न करें। अगर कोई आपको फोन में आए हुए ओटीटी को शेयर करने की बात कहता है तो उसे शेयर करने की गलती न करें। 

अकाउंट पर टू फैक्टर अथेंटिकेशन ऑन रखें

आपको अपने अलग अलग अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए टू फैक्टर अथेंटिकेशन ऑन करके रखना चाहिए। अगर आपने टू फैक्टर अथेंटिकेशन को ऑन रखा है तो अगर किसी को आपके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मालूम है तो भी वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। ऐसा करने से जब कभी नए डिवाइस पर कोई आपका अकाउंट लॉगिन करेगा तो पहले आपके नंबर पर सिक्योरिटी कोड सेंड हो जाएगा।

अनजाने लिंक पर कभी भी क्लिक न करें

जब से इंटरनेट का दायरा बढ़ा है तब से लिंक के थ्रू साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। अगर आपको मैसेज या फिर सोशल मीडिया ऐप पर कोई अननोन लिंक मिले तो कभी भी इस क्लिक न करें। कई बार साइबर क्रमिनल्स लिंक के थ्रू डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टाल कर देते हैं और डिवाइस का एक्सेस पा लेते हैं।

यह भी पढ़ें- DeepSeek को लेकर सामने आया एक और खतरा, खुफिया एंजेसी ने लोगों को किया अलर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement