Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy A56 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, सैमसंग के तगड़े फोन का सपोर्ट पेज हुआ Live

Samsung Galaxy A56 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, सैमसंग के तगड़े फोन का सपोर्ट पेज हुआ Live

Samsung Galaxy A56 5G जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस मिड बजट फोन का सपोर्ट पेज भारत के साथ-साथ यूके में लाइव कर दिया है। फोन के मॉडल नंबर समेत कई फीचर्स भी सामने आए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 04, 2025 22:29 IST, Updated : Feb 04, 2025 22:29 IST
Samsung Galaxy A56 5G
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Samsung Galaxy A56 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस मिड बजट फोन का सपोर्ट पेज भारत और यूके में लाइव हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A55 5G का अपग्रेड होगा। सपोर्ट पेज के मुताबिक, सैमसंग का यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड के साथ आएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव कर सकती है। पिछले दिनों भी सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में लीक सामने आई थी। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग का यह मिड बजट फोन मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भारत और यूके में लाइव हो गया है। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर A566E/DS और A566B/DS के नाम से सपोर्ट पेज पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले भी सैमसंग के इस मिड बजट स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TUV Rheinland और TENAA के साथ-साथ चीनी 3C पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, 'E' को भारतीय वर्जन कहा जा रहा है। वहीं 'B' को ग्लोबल वेरिएंट कहा जा रहा है। इसमें DS का मतलब डुअल सिम कार्ड सपोर्ट है।

Galaxy A56 5G के फीचर्स (संभावित)

पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A55 5G के मुकाबले फोन के फीचर्स अपग्रेड किए जाएंगे। यह फोन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा।

Samsung अपने इस स्मार्टफोन को Exynos 1580 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। फोन में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 मिल सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें - चीनी ब्रांड की धमाकेदार वापसी, Samsung को छोड़ा पीछे, iPhone बना यूजर्स का फेवरेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement