Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही Galaxy S25 की कीमत धड़ाम, हुआ तगड़ा Price Cut

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही Galaxy S25 की कीमत धड़ाम, हुआ तगड़ा Price Cut

Samsung Galaxy S25 में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही सैमसंग ने इस फोन की कीमत कम कर दी है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 13, 2025 7:22 IST, Updated : May 13, 2025 7:22 IST
Samsung Galaxy S25 Price cut
Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी S25 में बड़ा प्राइस कट

Samsung Galaxy S25 Edge के लॉन्च होते ही दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया है। जनवरी में लॉन्च हुए सैमसंग के इस फोन की कीमत हजारों रुपये कम हो गई है। Samsung Galaxy S25 Edge कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन है, जिसकी मोटाई महज 5.8mm है। इस फोन में 200MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग का यह फोन 30 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 में बड़ा प्राइस कट

सैमसंग का यह फोन 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और  12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 10,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया है। वहीं, एक्सचेंज कराने पर 11,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा।

सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से इस फोन को खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस तरह से कुल मिलाकर यह फोन 21,000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसे 53,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 15.64cm यानी 6.15 इंच के FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। 

Samsung Galaxy S25 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है।

यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP और 10MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP कैमरा मिलेगा। यह फोन Galaxy AI फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement