Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, करोड़ों यूजर्स को जल्द लगेगा बड़ा झटका

iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, करोड़ों यूजर्स को जल्द लगेगा बड़ा झटका

अगर आपने अपने आईफोन पर वॉट्सऐप इंस्टाल कर रखा है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल कई सारे आईफोन्स पर जल्द ही वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद होने जा रहा है। वॉट्सऐप के इस कदम का लाखों-करोड़ों यूजर्स पर असर पड़ेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 30, 2025 13:18 IST, Updated : Apr 30, 2025 13:18 IST
WhatsApp, WhtsApp News, WhatsApp work, WhatsApp will Not Work, Tech News
Image Source : फाइल फोटो कई सारे आईफोन्स में जल्द ही बंद होगा वॉट्सऐप का सपोर्ट।

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लोगों को कनेक्ट रखने के साथ ही डेली रूटीन के दूसरे कई सारे कामों में भी बड़ी मदद करता है। अगर आज वॉट्सऐप काम करना बंद कर दे तो इससे हमारे कई सारे जरूरी काम रुक सकते हैं। हालांकि कई सारे आईफोन यूजर्स के सामने ऐसी ही समस्या आने वाली है। मई के पहले सप्ताह से कई सारे आईफोन्स के मॉडल्स में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। 

अगर आपके पास आईफोन है और आप चैटिंग, वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या फिर डॉक्यूमेंट सेंड करने जैसे काम वॉट्सऐप से करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। 5 मई 2025 के बाद से पुराने आईफोन्स में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में अगर आप लोगों से कनेक्ट रहना चाहते हैं और साथ ही बिना किसी परेशानी के अपने जरूरी काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा असर

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक मेटा का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पुराने iOS पर चलने वाले आईफोन पर वर्क नहीं करेगा। इसलिए आपको 5 मई से पहले अपने आईओएस वर्जन को तुरंत अपग्रेड कर लेना चाहिए। अगर आपका आईफोन iOS 15.1 या इससे पुराने वाले वर्जन पर चल रहा है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। अगर आप अपडेट नहीं करते तो 5 मई के बाद से आप वॉट्सऐप से मैसेजिंग, कॉलिंग या फिर डॉक्यूमेंट शेयरिंग नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको वॉट्सऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन भी नहीं मिलेंगे। 

इन स्मार्टफोन्स पर नहीं मिलेगा सपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार 3 ऐसे आईफोन्स के मॉडल्स को पहचाना गया है जिनमें वॉट्सऐप आने वाले समय में काम नहीं करेगा। अगर आपके अगर आपके पास iPhone 5s, iPhone 6 या फिर iPhone 6 Plus है तो कुछ दिन बाद इनमें WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से ऐसा कदम यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए उठाया है। इसी के साथ कंपनी इस फैसले से सिक्योरिटी को पहले से बेहतर कर पाएगी। हालांकि अगर आपके पास iPhone 8, iPhone X हैं तो बता दें कि इनमें वॉट्सऐप काम करता रहेगा। 

यह भी पढ़ें- Gmail में आ गया जबरदस्त फीचर, एक क्लिक में डिलीट होंगे लाखों बेकार ईमेल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement