Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Instagram पर गलती से डिलीट हो गया आपका Post? इस ट्रिक से आएगा वापस

Instagram पर गलती से डिलीट हो गया आपका Post? इस ट्रिक से आएगा वापस

Instagram पर अगर गलती से आपका कोई जरूरी पोस्ट डिलीट हो गया हो और आप चाहते हैं कि वो फिर से वापस आ जाए तो आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपके पोस्ट, रील्स या स्टोरी फिर से दोबारा दिखने लगेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 22, 2024 9:45 IST, Updated : May 22, 2024 9:52 IST
Instagram - India TV Hindi
Image Source : FILE Instagram

Instagram के इस समय दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यूजर्स अपनी लाइफ की मेमोरी को अपने फॉलोअर्स के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। कभी-कभार गलती से यूजर्स अपने किसी पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर देते हैं और परेशान होते हैं। हालांकि, अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम से डिलीट हुए फोटो या वीडियो को कैसे वापस रिकवर कर सकते हैं।

इस तरह रिकवर करें डिलीट हुए पोस्ट

  1. इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप में जाना होगा।
  2. फिर अपने नीचे दिए गए प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।
  3. इस पेज पर आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा। अब ऊपर दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
  4. फिर यहां आपको Your Activity का ऑप्शन नीचे स्क्रॉल करने पर दिखाई देगा।
  5. इस पर टैप करने के बाद आपको दो ऑप्शन- Recently deleted और Removed and archived Content दिखेंगे।
  6. Recently deleted पर टैप करके डिलीट हुए फोटो या वीडियो को आप फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।

Recently Deleted सेक्शन में आपको अपने प्रोफाइल पोस्ट और वीडियो के साथ-साथ Reels और स्टोरी भी दिखेंगी, जो हाल ही में डिलीट हुई है। किसी भी फोटो या वीडियो को रिस्टोर करने से पहले ह ध्यान रहे कि वे 30 दिन के अंदर ही डिलीट हुए हों। वहीं, इंस्टाग्राम स्टोरी 24 घंटे के अंदर ही रिकवर किए जा सकते हैं।

Instagram deleted post

Image Source : FILE
Instagram deleted post

Instagram deleted post

Image Source : FILE
Instagram deleted post

Meta AI

Meta ने हाल ही में Facebook और Instagram यूजर्स के लिए AI टूल की घोषणा की है। यह एडवांस Llama लैंग्वेज मॉडल पर काम करेगा। मेटा का यह AI टूल इन सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को अपने ऐड को आकर्षक बनाने के लिए जोड़ा जाएगा। यूजर्स AI जेनरेटेड बैकग्राउंट क्रिएट करके अपने पोस्ट, वीडियो या Reels को पब्लिश कर सकते हैं। Instagram यूजर्स के लिए फेज वाइज इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement