Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. 'एक महिला मंत्री राक्षस बन गई हैं', सौतेले बेटे नागा चैतन्य और सामंथा के सपोर्ट में उतरीं अमला अक्किनेनी, के सुरेखा को लगाई फटकार

'एक महिला मंत्री राक्षस बन गई हैं', सौतेले बेटे नागा चैतन्य और सामंथा के सपोर्ट में उतरीं अमला अक्किनेनी, के सुरेखा को लगाई फटकार

नागार्जुन अक्किनेनी की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी भी अपने सौतेले बेटे चैतन्य और उनकी एक्स वाइफ के सपोर्ट में खड़ी हुई हैं। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है जिसमें मंत्री के सुरेखा को जमकर फटकार लगाई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 03, 2024 10:31 IST, Updated : Oct 03, 2024 11:28 IST
naga chaitanya samantha- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO समांथा-चैतन्य के तलाक पर मंत्री के विवादित बयान से भड़कीं अमला अक्किनेनी

तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को तेलुगू सिनेमा के टॉप कलाकार समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के डिवोर्स पर बयान दिया था जो बड़े विवाद की जड़ बन चुका है। इसके बाद से साउथ फिल्मों के तमाम बड़े एक्टर्स और सेलेब्रिटीज, तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा के विरोध में उतर आए हैं। अब नागार्जुन अक्किनेनी की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस अमला अक्किनेनी भी अपने सौतेले बेटे चैतन्य और उनकी एक्स वाइफ के सपोर्ट में खड़ी हुई हैं। उन्होंने महिला मंत्री की टिप्पणियों की निंदा की है।

अमला अक्किनेनी ने महिला मंत्री को खूब सुनाया

अमला ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ''यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि एक महिला मंत्री राक्षस बन गई है, जो बुरे-बुरे आरोप लगा रही है, सभ्य नागरिकों को राजनीतिक युद्ध के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है। मैडम मिनिस्टर, क्या आप उन लोगों पर भरोसा करती हैं जिनमें कोई शालीनता नहीं है और जो आपको मेरे पति के बारे में बिना किसी शर्म या सच्चाई के बेहद निंदनीय कहानियां सुनाते हैं? यह वाकई शर्मनाक है। अगर नेता खुद को गटर में गिरा देंगे और अपराधियों की तरह व्यवहार करेंगे तो हमारे देश का क्या होगा? राहुल गांधी जी अगर आप मानवीय शालीनता में विश्वास करते हैं तो कृपया अपने राजनेताओं पर लगाम लगाएं और अपने मंत्री को मेरे परिवार से माफी मांगने के साथ अपने जहरीले बयान वापस लेने के लिए कहें। इस देश के नागरिकों की रक्षा करें।''

मंत्री पर भड़के नागार्जुन

साउथ के दिग्गज स्टार नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों की लाइफ का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें। कृपया अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें। आगे उन्होंने लिखा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के रूप में, हमारे परिवार के खिलाफ आपके कमेंट्स और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने कमेंट्स तुरंत वापस लें।

इस बयान की वजह से हुआ विवाद

तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री के सुरेखा ने बुधवार को अपने पॉलिटिकल राइवल, भारत राष्ट्र समिति पार्टी के चीफ के.टी. रामा राव (KTR) को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने KTR पर कई आरोप लगाए। सुरेखा ने यहां तक कह दिया कि उन्हें लगता है कि समांथा-चैतन्य का डिवोर्स भी उन्हीं की वजह से हुआ है। के सुरेखा ने कहा, ''यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग एडिक्ट बनाते थे और फिर ऐसा करते थे। यह हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।''

उनके इस बयान का अक्किनेनी परिवार के साथ ही नागा चैतन्य व सामंथा रुथ प्रभु ने खंडन किया है और कहा कि वो अपने राजनीतिक फायदे के लिए उनके तलाक का इस्तेमाल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-

सामंथा-नागा तलाक विवाद पर एक हुई तेलुगु इंडस्ट्री, के सुरेखा के 'बेतुके बयान' पर भड़के जूनियर NTR से लेकर नानी

'तलाक का राजनीतिकरण न करें', कांग्रेस नेता पर फूटा सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का गुस्सा, किया पलटवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement