Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बातों-बातों में राहुल गांधी पर निशाना साध गए सीएम योगी, बोले- खटाखटा स्कीम वालों का अता-पता नहीं है

बातों-बातों में राहुल गांधी पर निशाना साध गए सीएम योगी, बोले- खटाखटा स्कीम वालों का अता-पता नहीं है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान खटाखटा पैसे भेजने को लेकर बयान दिया था। इसे लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब उनका कोई अता-पता नहीं है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 13, 2024 15:45 IST, Updated : Aug 13, 2024 15:45 IST
CM Yogi adityanath targeted Rahul Gandhi said they promised to gave money on khata khat basis- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राहुल गांधी पर सीएम योगी ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल-मई के महीने में आपने 'खटाखट स्कीम' के बारे में सुना होगा, लेकिन अब लोगों का कोई अता पता नही हैं। योगी ने कहा कि लोगों से एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे। हर महीने 8500 रुपये भेजने का वायदा किया गया था, लेकिन खटाखट स्कीम वालों का देश में अता-पता नहीं है। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1036 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। 

राहुल गांधी ने दिया था भाषण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि प्रत्येक गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में तब तक एक लाख रुपये डाले जाएंगे, जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता। राहुल गांधी ने कहा कि पैसा खटाखट आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे । आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिना किसी सिफारिश और लेन-देन के उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करना संभव है। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष से हमारी सरकार आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रही है। 

योगी आदित्यनाथ बोले- युवाओं से खिलवाड़ तो देंगे सजा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डबल इंजन सरकार में अगर किसी ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो वह ऐसी सजा देंगे, जो देश और दुनिया के सामने नजीर बनेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोई कार्य नहीं है, वह अफवाह फैलाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने व कांग्रेस के अन्य नेताओं लोगों को संबोधित करते हुए खटाखट पैसों के ट्रांसफर करने को ले कर बयान दिया था। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement