Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटे के अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था परिवार, भीषण एक्सीडेंट में मां-बाप सहित 4 की मौत; 2 घायल

बेटे के अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था परिवार, भीषण एक्सीडेंट में मां-बाप सहित 4 की मौत; 2 घायल

फतेहपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी इनकी अर्टिगा एक डंपर में जा घुसी।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 19, 2025 09:31 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 10:32 pm IST
सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे।

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां खागा से होकर गुजरने वाले NH-2 पर हुए भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुजानीपुर चौराहे के पास खड़े डंपर में तेज रफ्तार अर्टिगा कार पीछे से जा घुसी। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। ये सभी लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

नदी में डूबने से हुई थी बेटे की मौत

दरअसल, सुजानीपुर चौराहे के पास हुए हादसे में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। बीते 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नदी में स्नान के दौरान डूबने से आदित्य नाम के युवक की मौत हो गई थी। उसका शव 5 दिन बाद 17 अप्रैल को नर्मदा नदीं में उतरते हुए मिला था। अपने इंजीनियर बेटे आदित्य की अस्थियां लेकर माता कमलेश भार्गव और पिता रामकुमार प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में कार सीधा डंपर में जा घुसी।

सड़क हादसे में मां-बाप की मौत

हादसे में मृतकों की पहचान झांसी के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार भार्गव (55), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार (मृतक का जीजा) शुभम (35) और ड्राइवर पराग चौबे (50) के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य लोग घायल हैं, जिनकी पहचान मृतक आदित्य की पत्नी चारू और 12 वर्षीय भतीजा काश्विक के रूप में हुई है। दोनों घायलों चारु और काश्विक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी। 

डंपर चालक मौके से फरार

वहीं एक्सीडेंट के बाद टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि NH-2 खागा के पूर्वी बाईपास में तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक डंपर से टकरा गई, जिसमें कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हॉस्पिटल में मौत हो गई। दो लोग अभी भी घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। (इनपुट- उमेश चन्द्रा)

यह भी पढ़ें- 

बेगूसराय में ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री; सामने आया Video

इतनी भी क्या जल्दी थी भाई! ओवरटेक के चक्कर में अटकी जान, पुल और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement