Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेगूसराय में ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री; सामने आया Video

बेगूसराय में ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री; सामने आया Video

बिहार के बेगूसराय जिले में एक डीएमयू ट्रेन में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्री जान बचाकर भागते हुए नजर आए। हालांकि ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया और आग पर काबू पा लिया गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 19, 2025 08:47 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 08:47 pm IST
ट्रेन में आग लगी। - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ट्रेन में आग लगी।

बेगूसराय: जिले के तिलरथ स्टेशन के पास एक ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रेन रुकते ही ट्रेन में सवार लोग उतर कर इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन तिलरथ से जमालपुर जा रही थी। यह एक डीएमयू ट्रेन थी। 

ट्रेन से उतर कर भागे यात्री

दरअसल, बेगूसराय से ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। तिलरथ से जमालपुर जा रही डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद रेल यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई है और लोग ट्रेन से उतर कर जान बचाकर भाग रहे हैं। यह पूरा मामला सोनपुर डिवीजन के बरौनी कटिहार रेल सेक्शन के तिलरथ स्टेशन के पास का है। 

बड़ा हादसा टला

हालांकि ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि तिलरथ से जमालपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को उसी जगह रोक दिया। ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और इसके बाद इंजन में लगी हुई आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस घटना के बाद रेल प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। (इनपुट- संतोष श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही जलकर हुई खाक, हर तरफ हुआ धुआं-धुआं; देखें Video

शादी समारोह के बीच हो गया बवाल, द्वार छेकाई देने से मना करने पर भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग; देखें Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement