नागपुर: शहर के भांडेवाडी परिसर स्थित डम्पिंग यार्ड में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर कई घंटे से आग लगी है, जो बुझने का नाम नहीं ले रही है। मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को भेजा गया है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस बीच आग इतनी भयानक है कि दमकल विभाग की गाड़ी ही आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और फायर ब्रिगेड की पूरी गाड़ी धू-धूकर जल गई। आग लगने के वजह से इलाके में हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं दिख रहा है।
कई घंटे से लगी हुई है आग
दरअसल, नागपुर के भांडेवाडी परिसर में स्थित डम्पिंग यार्ड में शनिवार दोपहर को भीषण आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि आस-पास कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें ही दिखाई दे रही हैं। वहीं आसमान में हर तरफ धुएं का गुबार दिख रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को भेजा गया है, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। बता दें कि नागपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से इकट्ठा किया गया सारा कचरा इसी डम्पिंग यार्ड में जमा किया जाता है।
दमकल विभाग की गाड़ी जलकर हुई खाक
वहीं आग लगने की इस घटना में एक हैरान कर देने वाली बात भी सामने आई। यहां डम्पिंग यार्ड में लगी आग पर काबू पाने के लिए पहुंची एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने काबू में ले लिया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें काफी दूर तक उठ रही हैं और आसमान में हर तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
इतनी भी क्या जल्दी थी भाई! ओवरटेक के चक्कर में अटकी जान, पुल और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार
यूपी में अब समधी-समधन हुए फरार, बेटा-बेटी की शादी के तीन साल बाद हुआ कांड