Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कावड़ यात्राः घाटों पर गोताखोर, हर एक किमी पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ANPR कैमरों से होगी संदिग्ध की निगरानी

कावड़ यात्राः घाटों पर गोताखोर, हर एक किमी पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ANPR कैमरों से होगी संदिग्ध की निगरानी

कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर एक किमी पर बाइक पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी घाटों पर गोताखोर भी तैनात रहेंगे।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Jul 12, 2025 11:11 pm IST, Updated : Jul 12, 2025 11:16 pm IST
कावड़ यात्रा- India TV Hindi
Image Source : PTI कावड़ यात्रा

लखनऊः कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई उपाय किए हैं। सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए और उनके गृह जनपद और प्रदेश से भी उनकी जानकारी करा ली जाये।

पुलिस को निर्देश दिया गया है कि ANPR कैमरे की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाये।  पूर्व की आतंकी घटनाओं में प्रदर्शित हुए गाड़ी के नम्बरों की चेकिंग की जाय और ए.आई. एम्बेडिड कैमरों से F.R.S.(Facial recognition system) की सहायता से आतंकवादियों की जानकारी की जाये। कावड़ शिवरों, शिवालयों, धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं कावड़ मार्गो, घाट इत्यादि पर ए.एस.चैक टीम/बीडीडीएस टीम से चेकिंग की जाए।

  1. यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में Trafic Advisory Scheme जारी की गयी है । 
  2. नदी/नहर के घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर एवं स्थानीय गोताखोर लगाये गये हैं। 
  3. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं।
  4. सभी घाटों पर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं ।
  5.  Ai Enabled Camera (Density Mapping) लगाये गये है।
  6.  ANPR Camera लगाये गये हैं। 
  7.  हर एक किमी पर मोटर साइकिल पर दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
  8.  संवेदनशील स्थानों पर 60 पुलिस चौकियां/स्थाई थाना बनाया गया है।
  9.  प्रत्येक शिवालय पर एक थाना खोला गया है।
  10.  प्रत्येक जनपद से QRT टीम लगायी गयी है।
  11.  तीन प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप (Traffic, Social Media, Leaders Group) बनाया गया है ।
  12.  सुरक्षा के सम्बन्ध में सात स्तरीय सुरक्षा योजना बनायी गयी है, जिसमें प्रथम स्तर पर मार्ग ड्यिटी, द्वितीय स्तर पर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र, तृतीय स्तर पर सर्किल, चतुर्थ स्तर पर देहात/शहर क्षेत्र, पंचम स्तर पर जनपद, षष्टम स्तर पर परिक्षेत्र एवं सप्तम स्तर पर जोन के समस्त जनपदों एवं सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय जनपदों से समन्वय बनाये जाने एवं कावड़ मार्ग के लिये यातयात प्रबन्धन, कानून-व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति एवं कावड़ श्रद्धालु सुरक्षा हेतु कर्मचारी/अधिकारीगण लगाये गये है। 
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement