Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों का तबादला, देखें- लिस्ट

यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अधिकारियों का तबादला, देखें- लिस्ट

उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया है। इससे पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 30, 2024 16:00 IST, Updated : Jan 30, 2024 16:50 IST
यूपी में कई IPS अधिकारियों के तबादले- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी में कई IPS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया है। इससे पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। लिस्ट के अनुसार,  संतोष कुमार मीना को अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। आकाश पटेल को अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।  गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर का ट्रांसफर अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर कर दिया गया है। कल्पना सक्सेना को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है। 

ट्रांसफर की लिस्ट

 यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

Image Source : INDIA TV
यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

Image Source : INDIA TV
यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

Image Source : INDIA TV
यूपी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट

कई जिलों के डीएम भी बदले थे

इससे पहले सरकार ने 8 जिला मजिस्ट्रेटों सहित 19 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया था।  2010 बैच के आईएएस अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, अलीगढ़ में डीएम के रूप में अपनी पिछली पोस्टिंग से स्थानांतरित होकर, गाजियाबाद में डीएम की भूमिका निभाएंगे। 2016 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह (द्वितीय), जो पहले गाजियाबाद के डीएम के रूप में कार्यरत थे, अब कानपुर नगर के डीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 

2011 बैच के आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर जिन्होंने कानपुर शहर में डीएम का पद संभाला था, अब अलीगढ़ के डीएम के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। 2011 बैच के एक और प्रमोटी आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह प्रथम, जो पहले फर्रुखाबाद में डीएम के रूप में कार्यरत थे, को रामपुर में डीएम के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी और रामपुर के पूर्व डीएम रवींद्र कुमार मंदर अब जौनपुर में डीएम की भूमिका निभाएंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement