Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: कार में गैस डालते लगी भीषण आग, एक युवक बुरी तरह झुलसा

मेरठ: कार में गैस डालते लगी भीषण आग, एक युवक बुरी तरह झुलसा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कार में गैस डालते समय भीषण आग लग गई। किठौर इलाके में हुई इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 02, 2024 23:50 IST, Updated : Aug 02, 2024 23:50 IST
car fire- India TV Hindi
Image Source : IANS कार में लगी आग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कार में गैस डालते समय भीषण आग लग गई। किठौर इलाके में हुई इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में कार धू -धू कर जल गई। आग लगने पर कार से काला धुआं उठने लगा। देखते ही देखते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इलाके को खाली कर दिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग बुरी तरह घबरा गए। आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा

आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। इलाके के लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार में गैस डालने के दौरान आग लगने की घटना हुई है, लेकिन पुलिस सभी तथ्यों की जांच में जुटी हुई है। (IANS इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement