Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर सीट के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश यादव समेत ये नेता करेंगे प्रचार

मिल्कीपुर सीट के लिए सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश यादव समेत ये नेता करेंगे प्रचार

सपा ने मिल्कीपुर सीट पर हो रहा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। सूची में प्रमुख अखिलेश यादव समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 21, 2025 18:37 IST, Updated : Jan 21, 2025 18:42 IST
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Image Source : X@SAMAJWADIPARTY सपा प्रमुख अखिलेश यादव

अयोध्याः अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मिल्कीपुर सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की सूची में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, किरण मय नंदा, मोहम्मद आजम खान का नाम शामिल है। हालांकि आजम खान जेल में हैं और उनका चुनाव प्रचार करने मुश्किल है।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल

सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में डिंपल यादव, शिवपाल यादव,अवधेश प्रसाद, राम अचल राजभर, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, आरके चौधरी, दरोगा प्रसाद सरोज, प्रिया सरोज, माता प्रसाद पांडे, लाल जी वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, त्रिभुवन दत्त,रमेश प्रजापति, राम आसरे विश्वकर्मा, राजेश कुशवाहा,राजेंद्र कुमार,संजय सविता विद्यार्थी, गौरव रावत,जय किशन साहू, जयशंकर पांडे, महेंद्र चौहान और मिठाई लाल भारती का नाम शामिल है।

इन स्टार प्रचारकों में राजपाल कश्यप, मोहम्मद शकील नदवी, रामकरण निर्मल, अरविंद सिंह गोप, शैलेंद्र यादव ललई, कैलाश चौरसिया, पवन पांडे, आनंद सेन यादव, अब्बास अली जैदी उर्फ रुस्दी मियां, इंद्रजीत कोरी, लीलावती कुशवाहा व फिरोज खान गब्बर का भी नाम शामिल है।

सपा ने किया मिल्कीपुर सीट जीतने का दावा

स्टार प्रचारकों की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने लोकसभा सीट जीती है। उसी तरह से मिल्कीपुर सीट भी समाजवादी पार्टी जीतेगी। बता दें कि यहां पर पांच फरवरी को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने यह सीट जीती थी। सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसकी वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

बसपा और कांग्रेस नहीं लड़ रही है चुनाव

मिल्कीपुर में बसपा चुनाव नहीं लड़ रही है। जबकि कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने चंद्रभानु को अपने उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। 

रिपोर्ट- अखंड सिंह, अयोध्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement