उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी के हजरतगंज के मल्टी लेवल पार्किग के प्रथम तल पर बिना नंबर महिन्द्रा थार गाड़ी में गोमांस बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वाहन का मालिक गौ मांस को कही ले जाने की फिराक में था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है।
20 किलो गो मांस बरामद
हजरतगंज में वाहन में गोमांस मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की। पुलिस ने मल्टी लेवल पार्किग में खड़ी काले रंग की महिन्द्रा थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने जब महिन्द्रा थार गाड़ी को खोला तो उसे डिग्गी में कई कैरी बैग के बीच समान के साथ 20 किलो गो मांस मिला।
आरोपी गोमांस के साथ गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन स्वामी मो. वासिफ को हिरासत में लेकर मौके पर पूछताछ की है। आरोपी को पुलिस ने गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है। हजरतगंज एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस को ये कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुईन रोड थाना अमीनाबाद क्षेत्र का निवासी है।
भदोही में भगवान की मूर्ति खंडित की
इधर यूपी के भदोही से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में चूर दो लोगों ने सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति और एक स्कूल के अंदर लगी चौरा माता मंदिर की प्रतिमा खंडित कर दी है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में पैतृक संपत्ति बंटवारे की लिखा-पढ़ी में अब खर्च होंगे सिर्फ इतने रुपये, सरकार ने दी बड़ी राहत