Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में दोस्त के साथ कैफे गई महिला ने दरवाजा खोला तो रह गई दंग, Reddit पर साझा की डरावनी घटना

लखनऊ में दोस्त के साथ कैफे गई महिला ने दरवाजा खोला तो रह गई दंग, Reddit पर साझा की डरावनी घटना

महिला ने कहा कि जब हम किसी तरह से दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो हम लिफ्ट का कॉल बटन दबाते रहे लेकिन वह लिफ्ट में फंस गई। वेटर ने कहा 'मैडम कहां जा रही हैं आइए बैठिए। क्या दिक्कत हुई? मैम आप कहां जा रही हैं? मुझे मुद्दा बताओ।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 28, 2024 9:52 IST, Updated : Aug 28, 2024 10:33 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

लखनऊः एक महिला ने रेडिट (Reddit) पर लखनऊ के एक कैफे में अपने साथ हुई डरावनी घटना का वर्णन किया। उसने आरोप लगाया कि जब वह अपने दोस्त के साथ वहां दाखिल हुई तो एक वेटर ने अंदर से दरवाजे बंद कर दिया और कहा कि वे लोग बाहर नहीं जा सकते। रेडिट पर महिला ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कॉफी पीने के लिए एक मॉल में गई। लेकिन वहां अंधेरा था और हुक्का की दुर्गन्ध आने पर वह बाहर जाने लगी तो वेटर ने दरवाजा बंद कर दिया। वह किसी तरह से वहां से बाहर निकल पाई। 

कैफे के अंदर था अंधेरा

महिला ने बताया कि जब कैफे में मैं गई तो जैसे ही एक शख्स ने दरवाजा खोला तो हमने दरवाज़े से अंदर झांका और वहां बहुत अंधेरा था, बिल्कुल भी तेज़ रोशनी नहीं थी। उस स्थान से हुक्का की दुर्गन्ध आने लगी। हम अंदर देखने के लिए केवल दो कदम आगे बढ़े और इस वेटर ने हमारे पीछे दरवाजा बंद कर दिया। हम डर गए और किसी तरह से कैफे से बाहर निकली।

महिला के पीछे पड़ गया वेटर

जब हम किसी तरह से दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो हम लिफ्ट का कॉल बटन दबाते रहे लेकिन वह लिफ्ट में फंस गई। वेटर ने कहा 'मैडम कहां जा रही हैं आइए बैठिए। क्या दिक्कत हुई? मैम आप कहां जा रही हैं? मुझे मुद्दा बताओ।  

 Reddit यूजर्स ने क्या कहा?

आम तौर पर जिन कैफे में वे हुक्का परोसते हैं, वहां वे ताला लगा देते हैं ताकि कोई सीधे आकर न देखे कि हुक्का परोसा जा रहा है या नहीं। शायद इसलिए कि उनके पास लाइसेंस नहीं है। फिर भी इस प्रकार की जगहें वास्तव में  खतरनाक हैं। एक अन्य ने पोस्ट किया हमने ऑर्डर देने के 10 मिनट तक वहां बैठने के बाद वहां से जाने का फैसला किया। एक तीसरे ने टिप्पणी की, “लखनऊ में लोग पागल हो रहे हैं और हर सड़क के दाएं और बाएं कैफे खोल रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement