Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मूंछों पर ताव देता हुआ शख्स भैंस पर सवार होकर पहुंचा अपना पहला वोट डालने

मूंछों पर ताव देता हुआ शख्स भैंस पर सवार होकर पहुंचा अपना पहला वोट डालने

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान एक फर्स्ट टाइम वोटर भैंस पर चढ़कर पहली बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 13, 2024 16:20 IST, Updated : May 13, 2024 16:31 IST
भैंस पर सवार युवक- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA भैंस पर सवार युवक

बिहार के उजियारपुर में सड़क पर एक अजीब नजारा देखने को मिला। जहां एक युवा मतदाता भैंस के ऊपर चढ़कर पहली बार मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा। जब युवक से इस अलग अंदाज में वोट डालने के लिए पहुंचने के बारे में पूछा गया तो भैंस पर बैठे युवक ने कहा कि, "मैं पहली बार वोट डालने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि जो भी जीतेगा वह हमारे गांव से गरीबी मिटाएगा, युवाओं को नौकरियां देगा और महंगाई से निपटेगा।" 

समस्तीपुर सीट पर जोरदार मुकाबला

आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17.48 लाख वोटर्स हैं। जहां 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी जीत के लिए उतरे हैं। इस राजनीतिक लड़ाई में सबसे आगे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय खड़े हैं, जो इस सीट से लगातार तीसरी बार अपनी जीत की उम्मीद कर रहे हैं। राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय की उम्मीदवारी का मुकाबला राजद के अनुभवी नेता और पूर्व राज्य मंत्री आलोक मेहता कर रहे हैं।

समस्तीपुर सीट बिहार की हॉट सीट में से एक 

समस्तीपुर सीट पर एक और जोरदार टक्कर देखने को मिल रहा है। जहां दो राजनीतिक दिग्गजों के बेटा और बेटी में लड़ाई है। कांग्रेस नेता महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी और नीतीश कुमार के प्रशासन में प्रमुख मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी एक दूसरे के आमने-सामने हैं। दोनों लोग समृद्ध राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। सनी हजारी कांग्रेस के टिकट पर तो शांभवी चौधरी एलजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें:

"इतनी मैं नहीं सुनता...", जयमाल के वक्त भड़की दुल्हन स्टेज पर ही लेने लगी क्लास, फिर दूल्हे ने झटपट तोड़ी शादी

लखनऊ की रिवॉल्वर रानी, हाथ में पिस्टल लहराते हुए लड़की ने बनाया रील, Video देख एक्शन में आई UP Police

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement