
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। हंसी मजाक के जो वीडियो वायरल होते हैं, उन्हें आप भी देखते ही होंगे। कभी-कभी ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिसे पोस्ट करके महिलाओं और लड़कियों का मजाक बनाया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हमेशा मजाक बनाने वाले वीडियो ही वायरल होते हैं। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग महिला और लड़की की तारीफ भी करते हैं। ऐसे वीडियो कम वायरल होते हैं मगर जब भी वायरल होते हैं, हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर कई लोग मौजूद हैं। बीच में एक बड़ा सा रॉड और उसपर भारी प्लेट लगे हुए हैं। तभी साड़ी पहने और सिर पर पल्लू रखे हुए एक महिला आती है और उस रॉड के साथ डेड लिफ्ट करती है। ऐसा वो तीन बार करती है और तीनों बार महिला बढ़े वजन के साथ यह करती है। महिला ने डेड लिफ्ट करते समय पूरी सावधानी रखी और वजन उठाने से पहले कमर पर बेल्ट को पहना हुआ था। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheBahubali_IND नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मर्यादा में रहकर कुछ भी काम करना स्त्री का आदर सम्मान और बढ़ा देता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अति सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा- कितने किलो होगा। तीसरे यूजर ने हैरान होने वाली इमोजी को शेयर किया। तो एक अन्य यूजर ने लिखा- यह ताकतवर महिला है।
ये भी पढ़ें-
इधर क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है, कार पर जो क्रिएटिविटी दिखाई उसे आप भी देखो
रैपिडो यूज करती थी लड़की तो लोग करने लगे उल्टी-सीधी बातें, परेशान होकर उठाई यह मांग