
इस दुनिया में जहां भी लोगों को कुछ अनोखा या फिर क्रिएटिव दिखता है, वो उसे अपने फोन में कैद कर लेते हैं। इसके बाद वो उस फोटो या वीडियो को सीधे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर देते हैं। उन्हीं पोस्ट में से कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचते है और फिर वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वीडियो और फोटो जो वायरल होते हैं, वो आते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी लड़ाई तो कभी स्टंट का वीडियो वायरल होता है। कभी दुकान के नाम का तो कभी गजब की क्रिएटिव चीजों की फोटो भी वायरल होती है। अभी एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
एक शख्स अपनी कार से कहीं जा रहा था और तभी उसकी नजर सामने चल रही महिंद्रा की एक कार पर पड़ी। उसने उस कार पर जो क्रिएटिविटी देखी, उससे रहा नहीं गया और उसने फोटो खींच ली जो अब वायरल हो रहा है। फोटो में नजर आता है कि कार के पीछे जहां कंपनी ने अपना नाम 'महिंद्रा' लिखा हुआ है, ठीक उसी के नीचे शख्स ने 'बाहुबली' लिखवा दिया है। अब जब उसे कोई भी पढ़ेगा तो सिर्फ महिंद्रा नहीं बल्कि 'महिंद्रा बाहुबली' पढ़ेगा। अब यह खुराफाती दिमाग किसका था, किसने कार पर ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई, वो तो फोटो से नहीं पता चल पा रहा है लेकिन यह अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महिंद्रा बाहुबली ब्रो।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों के कमेंट भी हैं। एक यूजर ने वायरल फोटो के बारे में कमेंट न करके अलग ही बात लिखी है। उस यूजर ने लिखा- 'धोखा इंसान नहीं देता, उसकी बदलने वाली फितरत देती है।'
ये भी पढ़ें-
रैपिडो यूज करती थी लड़की तो लोग करने लगे उल्टी-सीधी बातें, परेशान होकर उठाई यह मांग
अंकल की बुद्धि को शत-शत नमन है, Video देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी