Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टूटे डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब ही बाढ़ में बहे, देखें Video

टूटे डैम का मुआयना करने गए इंजीनियर साहब ही बाढ़ में बहे, देखें Video

तटबंध के टूटने पर उसका मुआयना करने इंजीनियर साहब निकले थे लेकिन वे बीच नदी में ही गंगा की धारा में बहने लगे। आनन-फानन में इंजीनियर साहब को नदी से निकाला गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 24, 2024 14:34 IST, Updated : Aug 24, 2024 14:34 IST
नदी में बहते हुए इंजीनियर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA नदी में बहते हुए इंजीनियर

नौगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ में बह गए। फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैम्प कर रहे हैं। ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए। तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। चीफ इंजीनियर सुरक्षित हैं। बता दें कि इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध मंगलवार सुबह बीरनगर-बुद्धूचक गांव के पास ध्वस्त हो गया था। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते करीब 60 से 80 मीटर तक तटबंध कट गया था। इसी तटबंध का मुआयना करने निकले थे चीफ इंजीनियर अनवर जमील, लेकिन तटबंध तक पहुंचने के दौरान चीफ इंजीनियर नदी में गिर गए और गंगा के तेज धार में बहने लगे।

तटबंध को पूरी तरह से खाली कराया गया

तटबंध टूटने से गंगा का पानी आस-पास के इलाकों में घुस गया है। सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें भी पानी में डूब गई हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर पहुंच गया है। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप है। बाढ़ आने के बाद प्रभावित लोग घर खाली कर के ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। तटबंध और उसके आस-पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। तटबंध टूटने की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है। एसडीआरएफ की  टीम भी नदी और आस-पास के इलाकों का निरीक्षण कर रही है। कटिहार के डीएम ने बताया कि इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध को खाली कराया जा रहा है। ताकि क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत हो सके। प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। करीब एक हजार प्रभावित परिवारों के लिए दो जगह पर बने राहत शिविर में भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। 

ये भी पढ़ें:

392 साल से जिंदा है ये मछली, 1627 से देख रही समुद्र की दुनिया, देखें Video

VIDEO: इस महिला की बॉडी पर हैं सबसे ज्यादा Tattoo, शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं जहां टैटू ना हो, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement