
सोशल मीडिया पर लगभग हर इंसान मौजूद है। आज के समय में सोशल मीडिया बहुत कॉमन हो गया है और लगभग हर इंसान दिन में थोड़ा समय तो जरूर ही सोशल मीडिया की गलियों में बिताता ही है। सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो और फोटो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। किसी शख्स को सड़क पर कुछ ऐसा दिखा जो आमतौर पर नहीं दिखता है और अब उसी का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने कई बार देखा होगा कि लोग स्कूटी पर आगे बचे स्पेस में कुछ न कुछ सामान रखकर ले जाते हैं। आपके पास अगर स्कूटी तो फिर आप भी ऐसा करते ही होंगे। लोगों को स्कूटी इसी वजह से पसंद भी है लेकिन वायरल वीडियो में नजर आ रहे बंदे ने तो सभी हदों को पार कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदा स्कूटी चला रहा है और उसने आगे के स्पेस में घर का सामान नहीं बल्कि एक खाट को ही खड़ा करके रख दिया है। अब वीडियो देख यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस आदमी को आगे का दिख कैसे रहा होगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर viku___jaat नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो कुछ नया है मार्केट में। दूसरे यूजर ने लिखा- कसूता ही राइडर है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऊपर से वन-वे में रॉन्ग साइड से जा रहा है। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अब तो बस वालों का भी कारोबार खा गए ये! वायरल हो रहे Video को आप भी देखो
पति ने अपनी पत्नी पर कुछ ज्यादा ही कर लिया भरोसा और फिर भुगतना पड़ा नतीजा, देखें Video