
सोशल मीडिया पर वैसे तो हंसी मजाक के कई सारे वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन सभी पोस्ट को आप भी देखते ही होंगे। साथ में आपने यह भी नोटिस किया होगा कि आजकल लोग अलग-अलग ई-रिक्शा का वीडियो बनाते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। किसी वीडियो में दिखता है कि ई-रिक्शा में भारी सामान लोड किया हुआ है तो कोई 7 सवारी को बैठाकर ई-रिक्शा चला रहा है। इसी तरह के वीडियो बनाकर लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। अभी एक नया वीडियो उसमें शामिल हो गया है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अभी तक सड़क पर कई बार ई-रिक्शा को चलते हुए देखा होगा। सबसे आगे चालक के लिए सीट होता है तो वहीं पीछे दो सीट होती हैं जिसमें लोग आमने-सामने बैठते हैं। मगर वायरल वीडियो में अनोखी ई-रिक्शा दिखी। चालक की सीट के अलावा पीछे लाइन में सीट सीटें हैं। एक सीट पर वो शायद 3-4 बच्चे बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं हैरान करने वाली बात यह भी है कि ई-रिक्शा के सबसे पीछे 'स्कूल बस' जी हां ई-रिक्शा को बस लिखा हुआ है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर captan_sahab_404 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टिर्री नहीं बस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 87 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो बनाने वाला शख्स यह देखकर कहता है, 'ओफ्फो उस्ताद, टिर्री थोड़ी है, बस है ये तो पूरी बस। अब तो गया, अब बस वालों का भी कारोबार खा गए ये, खत्म बेटा खत्म।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक दिन स्पेस से पूरा इंडिया देखूंगा, टिर्री ही टिर्री दिखेगा हर जगह।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पति ने अपनी पत्नी पर कुछ ज्यादा ही कर लिया भरोसा और फिर भुगतना पड़ा नतीजा, देखें Video
लोडेड बंदूक लिए खड़े थे 7 और 9 साल के बच्चे, पुलिस ने इस तरह मामले को किया हैंडल