Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. फिर से BJP के साथ सरकार बनाने पर भाजपा के ही नेता ने नीतीश पर किया हमला, दिलीप घोष बोले- अब समय आ गया है...

फिर से BJP के साथ सरकार बनाने पर भाजपा के ही नेता ने नीतीश पर किया हमला, दिलीप घोष बोले- अब समय आ गया है...

आज एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं। इसी को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के सांसद दिलीप घोष ने नीतीश पर तीखा हमला बोला है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jan 28, 2024 16:32 IST, Updated : Jan 28, 2024 16:32 IST
Nitish Kumar Dilip Ghosh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नीतीश कुमार पर BJP नेता दिलीप घोष ने किया हमला

पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद दिलीप घोष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने पर जमकर निशाना साधा। दिलीप घोष ने नीतीश का महागठबंधन छोड़ना और एनडीए के साथ सरकार बनाने को ‘‘राजनीतिक अवसरवादिता’’ करार दिया। घोष ने कहा कि इसका अंत होना चाहिए। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष घोष, नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस का साथ छोड़कर राज्य में नयी सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 

घोष बोले- ऐसी चीजें बंद होनी चाहिए

कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलीप घोष ने कहा, ‘‘एक नेता आमतौर पर पांच साल के कार्यकाल के दौरान एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है, लेकिन नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जो पांच साल के कार्यकाल में कम से कम दो या तीन बार शपथ लेते हैं, वो भी हर बार अलग-अलग खेमे से।’’ घोष ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह राजनीतिक अवसरवादिता है और अब समय आ गया है जब ऐसी चीजें बंद होनी चाहिए।’’ 

"जदयू-राजद बिना प्रेम की शादी थी"

वहीं पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने घोष के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘सच तो यह है कि प्रेम के बिना शादी हमेशा कायम नहीं रह सकती। जनता दल यूनाइटेड (जदयू)-राजद का गठबंधन भी ऐसा ही विवाह था और यह परिणीति तो होनी ही थी।’’ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटकर नीतीश कुमार अपने उस राजनीतिक पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं, जो उन्होंने NDA को छोड़कर और लोगों के जनादेश की अवहेलना करके किया था।’’ 

‘महागठबंधन’ के साथ ही इंडिया गठबंधन से भी तोड़ा नाता

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसी के साथ बिहार में 18 महीने पुरानी ‘महागठबंधन’ सरकार का अंत हो गया। नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के साथ विपक्षी ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’’ (इंडिया गठबंधन) से भी नाता तोड़ लिया, जिसका गठन कुछ महीने पहले लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया था और उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई थी। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

नीतीश कुमार अगस्त 2022 में ‘महागठबंधन’ में शामिल हो गए थे और भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ लिया था। तब उन्होंने भाजपा पर उनकी जदयू को ‘विभाजित’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement