Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ड्यूटी पर तैनात BSF के जवान ने की अपने सहकर्मी की हत्या, राइफल से की 13 राउंड की फायरिंग, 5 गोली सीने पर लगीं

ड्यूटी पर तैनात BSF के जवान ने की अपने सहकर्मी की हत्या, राइफल से की 13 राउंड की फायरिंग, 5 गोली सीने पर लगीं

आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएसएफ का जवान राजस्थान का रहने वाला है। उसका नाम एसके मिश्रा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 15, 2025 12:35 IST, Updated : Jun 15, 2025 12:43 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बीएसएफ के जवान ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बीएसएफ के जवान ने अपने सहकर्मी रतन लाल सिंह (38) पर 13 राउंड की फायरिंग की है। आरोपी की पहचान एसके मिश्रा के रूप में हुई है। 

इंसास राइफल से की 13 राउंड की फायरिंग

पुलिस के अनुसार, आरोपी बीएसएफ का जवान एसके मिश्रा राजस्थान का रहने वाला है। वह 119 बीएन बीएसएफ का जवान था। उसने अपनी इंसास राइफल से 13 राउंड के फायर किए। इनमें से कम से कम 5 गोलियां रतन लाल सिंह के सीने पर लगीं हैं। गंभीर रूप से घायल जवान को पहले पास के अनूपनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने जवाब दे दिया। इसके बाद उसे जंगीपुर के एक मेडिकल फैसिलिटी में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रात 10:30 बजे की है घटना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मिश्रा ने रात करीब 10.30 बजे रतन लाल सिंह से किसी बात पर तीखी बहस के बाद गोली चलाई। इसके बाद वह हथियार लेकर मौके से भाग गया। बाद में उसे पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। राइफल भी बरामद कर ली गई है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मिश्रा को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बीएसएफ जांच में करेगी सहयोग

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने घटना की पुष्टि की है। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि जांच के दौरान पुलिस को पूरा सहयोग दिया जाएगा। बीएसएफ ने भी हिंसक घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अब कोर्ट में किया जाएगा पेश

बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के तहत मुर्शिदाबाद में शांति बहाल करने के लिए बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था। तैनात जवानों में एसके मिश्रा और रतन लाल सिंह भी शामिल थे। वहीं, इस घटना के बाद से मुर्शिदाबाद के धुलियान और आस-पास के इलाकों के लोग अब असमंजस में हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement