Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. EC सरकार के अधिकारियों को धमका रहा, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे: ममता बनर्जी

EC सरकार के अधिकारियों को धमका रहा, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी उनकी सरकार के अधिकारियों को धमका रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने SIR के नाम पर आग से खेलने का आरोप लगाया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 09, 2025 06:47 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 06:51 pm IST
ममता बनर्जी- India TV Hindi
Image Source : PTI ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी उनकी सरकार के अधिकारियों को "धमका" रहे हैं और चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही "राजनीतिक प्रभाव के तहत काम" कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल सचिवालय में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "निर्वाचन आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।" उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जब अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, तो राज्य का दौरा करने वाले निर्वाचन आयोग के अधिकारी सरकारी अधिकारियों को कैसे "तलब" कर सकते हैं।

BJP पर 'आग से खेलने' का आरोप

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR- Special Intensive Revision) के नाम पर "आग से खेलने" का आरोप लगाया। TMC प्रमुख ने चेतावनी दी कि मतदाता सूची से छेड़छाड़ का कोई भी प्रयास "लोकतंत्र के साथ विश्वासघात" होगा।

"SIR वैसा नहीं, जैसा दिखता है"

मुख्यमंत्री ने दावा किया, "यह एसआईआर (SIR) वैसा नहीं है जैसा दिखता है। इसका इस्तेमाल पश्चिम बंगाल में NRC (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) जैसी प्रक्रिया को लागू करने के लिए एक आवरण के रूप में किया जा रहा है।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

बसपा के साथ कैसा रहा है जाटव वोटरों का रिश्ता? आंकड़ों में छिपा है अखिलेश के PDA नारे का तोड़

बिहार में 2.97 करोड़ परिवार, सिर्फ 18.23 लाख के पास सरकारी नौकरी, 20 महीने में 2.80 करोड़ जॉब कैसे देंगे तेजस्वी?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement