Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-"हम न युद्ध चाहते हैं न हमास"

गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-"हम न युद्ध चाहते हैं न हमास"

हमास आतंकियों के खिलाफ पहली बार गाजावासियों का गुस्सा फूटा है। गाजा में लगातार हो रही मौतों के लिए हमास आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए लाखों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और हमास को गाजा पट्टी से हटाने की मांग की। लोगों ने कहा हमें न हमास चाहिए और न युद्ध।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 26, 2025 12:39 IST, Updated : Mar 26, 2025 13:06 IST
हमास के विरोध में गाजावासी।
Image Source : AP हमास के विरोध में गाजावासी।

गाजा: गाजावासियों ने पहली बार हमास के खिलाफ भारी विरोध रैली निकाली है। लाखों की संख्या में गाजा के लोग हमास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। इजरायल और हमास के बीच डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक जारी युद्ध के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजरायल हमास के बीज गाजा सीजफायर टूटने के बाद इजरायली सेना करीब 10 दिनों से फिर उत्तरी और दक्षिणी गाजा पर भीषण बमबारी कर रही है। इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में गाजावासी पहली बार युद्ध और हमास दोनों के विरोध में पोस्टर, बैनर के साथ मैदान में आ गए हैं।

गाजा के लोगों का कहना है कि हमें न युद्ध चाहिए और न ही हमास...बड़ी संख्या में हमास आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाजावासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक वीडियो में गाजा में हमास के खिलाफ इस विद्रोह को देखा जा सकता है। एक नए फुटेज में गाजा के बेत लाहिया में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को दिखाया गया है, जिसमें युद्ध की समाप्ति, हमास के शासन को समाप्त करने और गाजा पट्टी से हमास आतंकियों को हटने की मांग की गई है।

हमास ने किया आंदोलनकारियों का दमन

सफेद झंडे लहराते हुए फिलिस्तीनी सड़कों पर उतर आए। वह युद्ध और हमास शासन दोनों को खत्म करने की मांग करने लगे। गाजावासियों ने हमास के साथ ही साथ अल-जजीरा के खिलाफ भी नारे लगाए। भीड़ ने चिल्लाते हुए कहा, "लोग युद्ध नहीं चाहते, लोग हमास नहीं चाहते।" वहीं हमास ने हमेशा की तरह आंदोलनकारियों का दमन करके उन्हें जवाब दिया। हमास ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। मगर कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर विरोध किया। 

इजरायल-हमास में क्यों हुई जंग

गाजा और वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन में दशकों से तनाव चल रहा है। मगर इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने की ताजा वजह हमास आतंकियों द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किया गया हमला था। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे और हमास ने 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायली सेना ने इसके बाद हमास पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। तब से अब तक गाजा में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए। इसमें हमास के टॉप लीडर इस्माइल हमानिया और याह्या सिनवार समेत उसके अन्य कमांडर और हजारों आतंकी भी मारे जा चुके हैं। इजरायल और हमास में 19 जनवरी 2025 को युद्ध विराम समझौता हुआ था, लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में यह समझौता बंधकों की रिहाई को लेकर टूट गया। इसके बाद से इजरायली सेना ने फिर से गाजा पर हमला शुरू कर दिया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement