Friday, March 29, 2024
Advertisement

शांति वार्ता से ठीक पहले अफगान सुरक्षा बलों ने 44 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन चलाए जाने के बाद करीब 44 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। बयान में कहा गया कि इमाम साहिब जिले में युद्धक विमानों द्वारा समर्थित ऑपरेशन में सशस्त्र संगठन के तीन स्थानीय कमांडर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 29, 2020 15:37 IST
Afghan Security Forces Kill 44 Taliban Terrorists Including Three Local Commanders In Kunduz Provinc- India TV Hindi
Image Source : ANI Afghan Security Forces Kill 44 Taliban Terrorists Including Three Local Commanders In Kunduz Province

काबुल: अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन चलाए जाने के बाद करीब 44 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी शनिवार को सेना के एक बयान से मिली। रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि इमाम साहिब जिले में युद्धक विमानों द्वारा समर्थित ऑपरेशन में सशस्त्र संगठन के तीन स्थानीय कमांडर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं। सेना के एक वरिष्ठ कमांडर के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि चलाए गए ऑपरेशन में 37 विद्रोही भी घायल हुए हैं।

Related Stories

हालांकि कुंदुज प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने इस ऑपरेशन को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले राष्ट्रीय सुलह परिषद व अफगान हाई काउंसिल के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अगले सप्ताह अफगानिस्तान-तालिबान के बीच सुलह को लेकर वार्ता की उम्मीद जताई थी। 

उन्होंने बताया कि बहु-प्रतीक्षित अफगान-तालिबान वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी। गुरुवार को काबुल में एक कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि अफगान सरकार की टीम चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।  उन्होंने कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अफगान के साथ वार्ता अगले हफ्ते शुरू होगी।'  

उन्होंने आगे बताया कि पॉलिटिकल कमिटी से लोगों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और इसका ऐलान किया जाएगा। यह शांति वार्ता फरवरी में हुए अमेरिका-तालिबान समझौते के तहत हो रही है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement