Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तालिबान के लड़ाकों ने काबुल के गुरुद्वारे में की तोड़फोड़, गार्ड्स को बनाया बंधक

तालिबान के लड़ाकों ने काबुल के गुरुद्वारे में की तोड़फोड़, गार्ड्स को बनाया बंधक

15-16 तालिबान लड़ाकों ने दोपहर को गुरुद्वारे पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद 3 गार्ड्स को हाथ-पैर बांध दिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 05, 2021 08:21 pm IST, Updated : Oct 05, 2021 08:21 pm IST
Gurdwara Karte Parwan, Kabul Karte Parwan, Kabul Taliban Gurudwara- India TV Hindi
Image Source : COMMONS.WIKIMEDIA.ORG/PUBLIC DOMAIN अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित कार्ते परवान गुरुद्वारा में तालिबान के लड़ाकों ने तोड़फोड़ की है।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित कार्ते परवान गुरुद्वारे में तालिबान के लड़ाकों ने तोड़फोड़ की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के इन लड़ाकों ने गुरुद्वारे पर तैनात गार्ड्स को हिरासत में ले लिया। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और फिर वहां से चले गए। बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद यह गुरुद्वारा सिखों और हिंदुओं के लिए पनाहगाह बना था। अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बाद तालिबान ने आश्वासन दिया था कि यहां के लोगों की सुरक्षा की जाएगी, लेकिन हालिया घटना ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

स्थानीय प्रशासन को दी गई सूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15-16 तालिबान लड़ाकों ने दोपहर को गुरुद्वारे पर धावा बोल दिया और वहां मौजूद 3 गार्ड्स को हाथ-पैर बांध दिए। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे की बेअदबी करते हुए उसे नुकसान पहुंचाया गया है। बता दें कि इससे पहले तालिबान के लड़ाकों द्वारा अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय के लोगों पर अत्याचार की खबरें सामने आ चुकी हैं।

बार-बार असली रंग दिखा रहा तालिबान
बता दें कि बीते 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से तालिबान खुद को बदलने की बात करता रहा है। हालांकि अफगानिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स उसके इस आश्वासन को झुठलाती हुई नजर आती हैं। आम नागरिकों को लेकर भी तालिबान अपने पुराने ढर्रे पर चलता हुआ नजर आ रहा है। अभी हाल ही में अफगानिस्तान के हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर तालिबान ने एक शव क्रेन से लटका दिया था। तालिबान ने इसके अलावा भी कई मौकों पर लोगों को कड़ी सजा दी, जो की बेहद अमानवीय थी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement