Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का संक्रमण, सैकड़ों उड़ानें की गई रद्द

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन में सैंकड़ों हवाई सेवाओं को रद्द कर दिया गया है और एक बार फिर से मास टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा कई शहरों में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 21, 2021 18:51 IST
Flights cancelled, schools closed as China fights coronavirus outbreak- India TV Hindi
Image Source : AP जिस देश चीन से कोरोना की उत्पत्ति हुई है, वहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है।

बीजिंग: एक तरफ भारत में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीन टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना है और दूसरी तरफ जिस देश चीन से कोरोना की उत्पत्ति हुई है, वहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिम शहरों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आने लगे हैं और स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाना भी शुरू कर दिए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीन में सैंकड़ों हवाई सेवाओं को रद्द कर दिया गया है और एक बार फिर से मास टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा कई शहरों में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है। चीन की राजधानी बीजिंग की सीमाओं पर सख्त पैहरा कर दिया गया है और शहर में कई जगहों पर छोटे छोटे लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं। 

प्रशासन ने संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आदेश जारी कर दिया है कि इस क्षेत्र के लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलेंगे। प्रशासन ने इनर मंगोलिया क्षेत्र के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया है। इसके साथ ही 36 हजार लोगों की कोरोना जांच का फैसला किया है। संक्रमण वाले क्षेत्रों में डिसइंफेक्शन का काम शुरू हो गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement