Friday, April 19, 2024
Advertisement

फिलीपीन: क्रिसमस की प्रार्थना में शामिल होने जा रहे 20 लोगों की बस दुर्घटना में मौत

उत्तरी फिलीपीन में क्रिसमस के अवसर पर सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे 20 श्रद्धालुओं की आज एक बस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: December 25, 2017 13:37 IST
Philippine 20 people going to attend Christmas prayers die...- India TV Hindi
Philippine 20 people going to attend Christmas prayers die in bus accident

मनीला: उत्तरी फिलीपीन में क्रिसमस के अवसर पर सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे 20 श्रद्धालुओं की आज एक बस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। आगू पुलिस ने बताया कि मनीला से 200 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित आगू शहर में एक ही परिवार के कई लोग प्रार्थना के लिए एक छोटी बस में सवार होकर चर्च जा रहे थे, उनकी बस की एक बड़ी बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। (अफगानिस्तान में हुए फिदायीन हमले में 6 लोगों की मौत )

पुलिस ने बताया कि बड़ी बस में सवार 15 यात्रियों के साथ ही छोटी बस में सवार नौ अन्य लोग भी घायल हो गये। पास के शहर के एक प्रसिद्ध चर्च के बारे में पुलिस अधिकारी वनीसा अबुबो ने एएफपी को बताया कि ‘‘वे लोग मनाओग में सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लेने जा रहे थे।’’

इस कैथोलिक बहुल राष्ट्र में सदियों पुराना ‘अवर लेडी ऑफ मनाओग चर्च’ प्रमुख धर्मस्थल है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां वर्जिन मैरी की प्रतिमा चमत्कार करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement