Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में अचानक आए तेज तूफान ने मचाई तबाही, 4 नावों के पलटने से 9 लोगों की हुई मौत

चीन में अचानक आए तेज तूफान ने मचाई तबाही, 4 नावों के पलटने से 9 लोगों की हुई मौत

चीन के गुइझोउ प्रांत में अचानक तेज तूफान आया जिसकी वजह से तबाही मच गई। तूफान की वजह से वू नदी में 4 नावें पलट गईं। नावों के पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 05, 2025 11:23 am IST, Updated : May 05, 2025 11:23 am IST
चीन में नदी में पलटी नाव- India TV Hindi
Image Source : AP चीन में नदी में पलटी नाव

बीजिंग: दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अचानक आए तेज तूफान के चलते वू नदी में चार पर्यटक नावें पलट गईं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स लापता हो गया है। चीन के सरकारी मीडिया की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

तेज हवाओं की वजह से हुआ हादसा

सरकारी मीडिया के अनुसार, गुइझोउ के एक पर्यटन स्थल पर तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ। इस दौरान 80 से अधिक लोग नौकाओं से नदी में गिर गए। शुरुआती खबरों में 2 नावों के पलटने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बाद में शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में कुल चार नावें पलट गईं। यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य दो नावों पर भी कोई पीड़ित था या नहीं। वू नदी, चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्जी की सहायक नदी है। 

चीन में नदी में पलटी नाव

Image Source : AP
चीन में नदी में पलटी नाव

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जताया दुख

गुइझोउ की पहाड़ियां और नदियां देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। चीन में फिलहाल पांच दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश के चलते भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए लापता व्यक्ति की तलाश और घायलों के इलाज में हरसंभव प्रयास का आह्वान किया है। 

नाव में सवार थे क्षमता से अधिक लोग?

सरकार परिवहन क्षेत्र में मौत के मामलों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अधिक भार, रखरखाव की कमी और सुरक्षा उपायों के अभाव के चलते छुट्टियों के दौरान हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है। सीसीटीवी के अनुसार दुर्घटना में शामिल दो नावों में लगभग 40-40 लोग सवार थे। नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार नहीं थे। 

चीन में नदी में पलटी नाव

Image Source : AP
चीन में नदी में पलटी नाव

अचानक आया तूफान

एक चश्मदीद ने सरकारी अखबार ‘बीजिंग न्यूज’ को बताया कि नदी की गहराई अधिक थी, लेकिन कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि तूफान अचानक आया और घना कोहरा फैलने से नदी की सतह दिखाई नहीं दे रही थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

आधी दुनिया पर मंडरा रहा सफेद तबाही का खतरा, डरावना होगा मंजर, इन देशों के लिए खतरनाक

भीषण तबाही के बीच दो हिस्सों में बंट जाएंगे ये देश, वैज्ञानिकों की चेतावनी से चौंकी दुनिया

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement