Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल के इस फैसले से गाजा में बढ़ेगा संकट, संघर्ष विराम को लेकर मंडराए संकट के बादल

इजरायल के इस फैसले से गाजा में बढ़ेगा संकट, संघर्ष विराम को लेकर मंडराए संकट के बादल

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है। इस बीच इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है। इजरायल ने साफ कर दिया है कि उसकी सेना फिलाडेल्फी गलियारे में बनी रहेगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 28, 2025 8:59 IST, Updated : Feb 28, 2025 8:59 IST
इजरायल की आर्मी
Image Source : AP इजरायल की आर्मी

खान यूनिस(गाजा पट्टी): इजरायल संघर्ष विराम के तहत गाजा में एक रणनीतिक गलियारे से पीछे नहीं हटेगा। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल के इस फैसले से संघर्ष विराम को लेकर हमास और प्रमुख मध्यस्थ मिस्र से संकट उत्पन्न हो सकता है। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ है जब हाल ही में हमास ने 600 से अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में चार इजरायली बंधकों के शव सौंपे थे। यह संघर्ष विराम के पहले चरण में पहले से तय अदला-बदली थी। 

क्या करने वाला है इजरायल

अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि इजरायली सेना को मिस्र से लगी गाजा की सीमा पर स्थित तथाकथित फिलाडेल्फी गलियारे में बने रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए इजरायली सेना तथाकथित फिलाडेल्फी गलियारे में बनी रहेगी। इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने स्थानीय नेताओं के साथ एक बैठक में कहा कि हाल ही में गलियारे के दौरे के दौरान उन्होंने सीमा पार सुरंगें देखी थीं। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में कोई सबूत नहीं दिया और ना ही इजरायल की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। हमास ने कहा है कि गलियारे में ‘बफर जोन’ बनाए रखने का कोई भी इजरायली प्रयास संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन होगा। 

इजरायल की आर्मी का काफिला

Image Source : AP
इजरायल की आर्मी का काफिला

संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर होगी बातचीत?

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है। दूसरे चरण पर बातचीत अभी शुरू होनी बाकी है। आगे क्या होगा यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया मामलों के दूत स्टीव विटकॉफ की यात्रा पर निर्भर करेगा। आगामी दिनों में विटकॉफ के इस क्षेत्र का दौरा करने की उम्मीद है। हमास ने कहा है कि समझौते पर कायम रहना ही इजरायल के लिए गाजा में अभी भी बंधक रखे गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। हमास ने अब तक  लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों के बदले में आठ शवों सहित 33 बंधकों को सौंपा है।

हमास के पास अब कितने बंधक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सभी बंधकों को वापस लौटाने और हमास की सैन्य ताकत को नष्ट करने का संकल्प लिया है। ट्रंप प्रशासन ने इसका समर्थन किया है। अब हमास के पास 59 बंधक ही हैं, जिनमें से 32 की मौत हो जाने की बात कही जा रही है। संघर्ष विराम समझौतों या अन्य समझौतों के तहत लगभग 150 लोगों को रिहा कर दिया गया है, जबकि दर्जनों शवों को इजरायली सेना ने बरामद किया है और आठ बंधकों को जीवित बचाया गया है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के सैन्य हमले में 48,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी रिसर्चर की खोजा लाहौर किले का सिख साम्राज्य से कनेक्शन, मिले 100 से ज्यादा सबूत

डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूस का समर्थन, बोले 'समझौता होने पर पुतिन निभाएंगे अपना वादा'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement