
नेपाल के हाथ बड़ा खजाना लग गया है। ये खजाना सोने-चांदी का नहीं बल्कि गैस भंडार का है। दरअसल, पश्चिमी नेपाल में मीथेन गैस का विशाल भंडार मिला है। ये भंडार इतना बड़ा है कि आने वाले 50 साल तक नेपाल की गैस की जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी। गुरुवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। अब इस गैस भंडार की गुणवत्ता और अन्य क्षमताओं का आंकलन करने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कितना बड़ा हो सकता है गैस भंडार?
नेपाल के पश्चिमी हिस्से में मिले गैस का विशाल भंडार करीब 430 अरब घन मीटर तक पहुंच सकता है। ये नेपाल में आगामी 50 साल तक गैस की मांग को पूरा कर सकता है। ये भंडार दैलेख जिले के जलजले क्षेत्र में मिला है। ये रिपोर्ट चीन भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (सीजीएस) द्वारा तैयार की गई है। आपको बता दें कि नेपाल और चीन के बीच 2019 में हुए एक द्विपक्षीय समझौते के तहत ये खोज की गई है।
कब शुरू हुई थी खुदाई?
नेपाल में हुए इस गैस भंडार की खोज के बाद घरेलू ऊर्जा के स्रोतों का दोहन करने की संभावना काफी बढ़ गई है। नेपाल की सरकार के साथ भी खोज के परिणाम को साझा कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी नेपाल में पहला खुदाई अभियान 11 मई, 2021 को शुरू किया गया था। ये खुदाई 4,000 मीटर से अधिक की गहराई तक पहुंच गई थी। इस खुदाई में एक कुएं में अनुमानित 1.12 अरब घन मीटर मीथेन गैस का पता चला था।
अभी एक कुएं का परिणाम सामने आया
नेपाल की स्थानीय समाचार एजेंसी गोरखापत्र ने कहा है कि खुदाई अभियान में 4 कुएं लक्षित किए गए हैं। जारी की गई रिपोर्ट में सिर्फ एक कुएं से प्राप्त प्रारंभिक रिजल्ट के बारे में बताया गया है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि इस इलाके में अनुमानित गैस का भंडार 430 अरब घन मीटर तक पहुंच सकता है।
नेपाल के अधिकारी क्या बोले?
नेपाल के खान एवं भूविज्ञान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और पेट्रोलियम अन्वेषण परियोजना के प्रमुख दिनेश कुमार नापित ने भी इस खोज के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि ये नेपाल में अब का सबसे गहरा और आधुनिक एक्सप्लोरेशन है। जिस गैस के भंडार के बारे में जानकारी मिली है उसकी गुणवत्ता और आर्थिक क्षमता आदि के आंकलन के लिए परीक्षण जारी है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- इशाक डार का बड़ा कुबूलनामा, नूरखान और शोरकोट एयरबेस पर हमले के बाद सीजफायर को तैयार हुआ पाकिस्तान
इंडोनेशिया में फिर धधका ज्वालामुखी, 10 किलोमीटर ऊंचाई तक उठा लावा-राख का गुबार; उड़ानें रद्द