Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan: ट्रेन हाईजैक संकट खत्म होने के बाद एक्शन में पीएम शरीफ, अब मंत्रियों के साथ पहुंचे बलूचिस्तान

Pakistan: ट्रेन हाईजैक संकट खत्म होने के बाद एक्शन में पीएम शरीफ, अब मंत्रियों के साथ पहुंचे बलूचिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान पीएम शरीफ ने कानून-व्यवस्था के हालात पर समीक्षा की है। पीएम के साथ कई मंत्री बलूचिस्तान के दौरे पर गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 13, 2025 17:44 IST, Updated : Mar 13, 2025 17:45 IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Image Source : AP पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

कराची: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान प्रांत का दौरा किया। ट्रेन हाईजैक की घटना में 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए थे। शरीफ का यह दौरा जाफर एक्सप्रेस हाईजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुई है। 

पीएम के साथ कई मंत्री भी गए बलूचिस्तान

शरीफ के साथ उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इसहाक डार, संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार, संघीय योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल, संघीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नवाबजादा मीर खालिद मगसी और अन्य लोग भी बलूचिस्तान पहुंचे। इस बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर घटना का राजनीतिकरण करने और सोशल मीडिया पर घटना को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। आसिफ ने कहा, "हमें राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर (ऐसे मौकों पर) राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने की जरूरत है।" 

'जंग में सफल होंगे'

जाफर एक्सप्रेस को लेकर चलाए गए अभियान पर मंत्री ने कहा, "बहुत सारे लोग हताहत हो सकते थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया।" मंत्री ने कहा, “ आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई एक बड़ी उपलब्धि है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। अगर पूरा देश इसी तरह हमारे सशस्त्र बलों के साथ गर्व से खड़ा हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम (आतंकवाद के खिलाफ) अपनी जंग में सफल होंगे।” 

यह भी जानें

बता दें कि, करीब 500 मुसाफिरों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में बीएलए विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। उन्होंने ट्रेन पर गोलीबारी करते हुए यात्रियों को बंधक बना लिया था। इसके बाद सुरक्षा बलों को अभियान शुरू करना पड़ा जो 2 दिनों तक चला। अभियान के पूरा होने का ऐलान करते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बुधवार को कहा था कि सशस्त्र बलों की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई सफल रही है। आतंकी "सैटेलाइट फोन के जरिए अफगानिस्तान में बैठे अपने मददगारों और मास्टरमाइंड के संपर्क में थे।" (भाषा)

यह भी पढ़ें:

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा रहस्यमयी ढंग से हुई लापता, सुराग अब तक नहीं मिला; जानें क्या पता चला

Russia Ukraine War: रूसी सेना को जंग में मिली बहुत बड़ी सफलता, यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement