Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस संदेश में दीपावली, वैशाखी, ईद का जिक्र किया

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पारंपरिक क्रिसमस संदेश के लिए इस बार 'विविधता एवं आशा' का विषय चुना।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 26, 2020 18:55 IST
Queen Elizabeth, Queen Elizabeth Diwali, Queen Elizabeth Hindus, Queen Elizabeth Vaisakhi- India TV Hindi
Image Source : AP ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पारंपरिक क्रिसमस संदेश के लिए इस बार 'विविधता एवं आशा' का विषय चुना।

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पारंपरिक क्रिसमस संदेश के लिए इस बार 'विविधता एवं आशा' का विषय चुना। उन्होंने इस दौरान महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मनाए गए दीपावली, ईद और वैशाखी जैसे बड़े त्यौहारों का जिक्र किया। बता दें कि 94 वर्षीय महारानी ने इस साल पिछले कई दशकों में पहली बार शाही परिवार के सदस्यों के एकत्र हुए बिना ही क्रिसमस का त्यौहार मनाया। उन्होंने अपने क्रिसमस संदेश में सहिष्णुता और आपसी सम्मान का आह्वान किया और देश में लोगों का जीवन बचाने के लिए किए गए विभिन्न वर्गों एवं धर्म के लोगों के योगदान को याद दिलाया।

‘सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर दीपावली में जले पटाखे’

महारानी ने अपने संदेश में कहा, 'इसाइयों के लिए ईसा मसीह 'विश्व का प्रकाश' हैं। हालांकि, इस वर्ष हम आम दिनों की तरह उनका जन्मदिवस नहीं मना सकते। किसी भी धर्म को मानने वाले लोग जिस तरह उत्साह से मिल-जुलकर त्योहार मनाते थे, उस तरह से इस वर्ष नहीं मना सके। जैसे ईस्टर, ईद और वैशाखी। पिछले महीने विंडसर के आसपास दीपावली के दौरान हिंदुओं, सिखों और जैन समुदाय के लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर पटाखे जलाए और आसमान को उम्मीद एवं एकता के प्रकाश से जगमग किया।'

महारानी एलिजाबेथ II ने कोरोना वारियर्स की तारीफ भी की
महारानी ने कोविड-19 के टीके के उपयोग को अनुमति दिए जाने के आलोक में इसे आधुनिक विज्ञान की तरक्की करार दिया। साथ ही महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की। महारानी ने अपने संदेश में महामारी से निपटने में तैनात अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की सराहना भी की। बता दें कि ब्रिटेन में 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और यह संक्रमण देश के 70 हजार से भी ज्यादा नागरिकों की जान ले चुका है। साथ ही कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन के पैदा होने के चलते ब्रिटेन के कई हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement