Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. AI समिट से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट का उद्धाटन, पेरिस पहुंचे PM मोदी के एजेंडे में क्या-क्या है?

AI समिट से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट का उद्धाटन, पेरिस पहुंचे PM मोदी के एजेंडे में क्या-क्या है?

PM मोदी का यह सातवां फ्रांस दौरा है। वे आज AI समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। पीएम 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे जिसके बाद दौरे के दूसरे चरण पर अमेरिका रवाना होंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 11, 2025 6:38 IST, Updated : Feb 11, 2025 6:43 IST
pm modi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।  दोनों नेताओं के बीच फ्रांस से नए युद्धक विमानों की खरीद और फ्रांस के सहयोग से भारत में छोटे परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाने को लेकर वार्ता काफी अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री अपने दौरे पर विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। पीएम 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे जिसके बाद दौरे के दूसरे चरण पर अमेरिका रवाना होंगे।

पीएम मोदी के सम्मान में VVIP डिनर का आयोजन

प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे। PM मोदी का यह दौरा 2 दिनों का है। वे आज AI समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

PM मोदी के फ्रांस दौरे में क्या है खास?

  1. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे।
  2. मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे।
  3. बुधवार को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे।
  4. वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे।
  5. मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है।

यह भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- 'शनिवार दोपहर तक हो सभी बंधकों की रिहाई, नहीं तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद'

नेपाल ने 23 भारतीय नागरिकों को कर लिया गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया ये बड़ा आरोप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement