Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- 'शनिवार दोपहर तक हो सभी बंधकों की रिहाई, नहीं तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद'

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- 'शनिवार दोपहर तक हो सभी बंधकों की रिहाई, नहीं तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कड़े फैसलों से दुनिया को चौंका रहे हैं। वह अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के बाकी देशों को भी अपने फैसलों से प्रभावित कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 11, 2025 6:35 IST, Updated : Feb 11, 2025 6:45 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : PTI अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी शेष बंधकों को रिहा नहीं करता है तो इजरायल और हमास के बीच अनिश्चित संघर्ष विराम समझौते को रद्द कर दिया जाना चाहिए। कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करते समय पत्रकारों को दिए गए बयान में ट्रम्प ने कहा कि यह अंततः इजरायल पर निर्भर है।

नहीं तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद

ट्रंप ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्हें डर है कि कई लोग मारे जाएंगे। हालांकि, ट्रम्प ने यह भी कहा, 'मैं अपने लिए बोल रहा हूं।' इजरायल इसे रद्द कर सकता है।

बंधकों की रिहाई में होगी देरी- हमास

वहीं, हमास के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इजरायल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद वह अगले बंधकों की रिहाई में देरी करेगा। इजराइल और हमास छह सप्ताह के युद्ध विराम के बीच में हैं। इस दौरान हमास 7 अक्टूबर, 2023 को अपने हमले में पकड़े गए दर्जनों बंधकों को लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा कर रहा है।

21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को किया रिहा

पिछले महीने युद्ध विराम लागू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार अदला-बदली की है, जिसमें 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है। अगला आदान-प्रदान शनिवार को निर्धारित किया गया था, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया गया।

हमास की सैन्य शाखा, अल-क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने सोमवार को इजरायल पर पिछले तीन हफ्तों में युद्ध विराम समझौते का व्यवस्थित रूप से उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि शनिवार की रिहाई में देरी होगी।

एपी के इनपुट के साथ

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement