Donald Trump Live: ट्रंप ने कहा- "मेरा प्रयास अमेरिका को फिर ग्रेट बनाना, घुसपैठ रोकने को बॉर्डर पर लगेगी इमरजेंसी"
Live now
Donald Trump Live: ट्रंप ने कहा- "मेरा प्रयास अमेरिका को फिर ग्रेट बनाना, घुसपैठ रोकने को बॉर्डर पर लगेगी इमरजेंसी"
डोनाल्ड ट्रंप बस कुछ ही देर में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। उनका भव्य शपथ ग्रहण देखने के लिए दुनिया भर से विशिष्ट मेहमानों का तांता लगा हुआ है।
Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वाशिंगटन डीसीः अमेरिका में आज सोमवार को उम्मीदों का एक नया सवेरा होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसमें बस कुछ ही वक्त शेष रह गया है। ह्वाइट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां दुनिया भर के विशिष्ट मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
Live updates :Donald Trump Inauguration Live: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में बस कुछ ही घंटे बाकी
Auto Refresh
Refresh
Jan 21, 20251:25 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका में ह्वाइट हाउस के ऊपर पूरी ऊंचाई के साथ फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका के ह्वाइट हाउस पर पूरी ऊंचाई के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहरा दिया गया है। पहले यह पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के कारण आधा झुका दिया गया था। जो बाइडेन ने 28 जनवरी तक राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रहने का आदेश दिया था।
Jan 21, 20251:23 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ ग्रहण के बाद ट्र्ंप और जेडी वेंस साथ लंच कर रहे हैं
शपथ ग्रहण के बाद ट्र्ंप और जेडी वेंस साथ लंच कर रहे हैं
Jan 21, 20251:23 AM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ ग्रहण के बाद ट्र्ंप और जेडी वेंस साथ लंच कर रहे हैं
शपथ ग्रहण के बाद ट्र्ंप और जेडी वेंस साथ लंच कर रहे हैं
Jan 20, 202511:55 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ट ट्रंप बाइडेन को बिदा करने के बाद मेहमानों के बीच पहुंचे
डोनाल्ट ट्रंप बाइडेन को बिदा करने के बाद मेहमानों के बीच पहुंचे। वहां मौजूद विशिष्ट मेहमानों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
Jan 20, 202511:42 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन को लेकर हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, ट्रंप ने दी बिदाई
बाइडेन को लेकर उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर दी है। ट्रंप ने उन्हें उनके हेलीकॉप्टर तक जाकर बिदाई दी और उसके बाद वापस लौटे।
Jan 20, 202511:41 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
जो बाइडेन को छोड़ने बाहर तक आए ट्रंप, हेलीकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार
जो बाइडेन को छोड़ने बाहर तक आए ट्रंप, हेलीकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार
Jan 20, 202511:12 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने चीन को दिया बड़ा ट्रेलर, कहा-पनामा नहर लेंगे वापस
ट्रंप ने चीन को दिया बड़ा ट्रेलर, कहा-पनामा नहर लेंगे वापस
Jan 20, 202511:09 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने पनामा नहर को फिर से वापस लेने की प्रतिज्ञा की
ट्रंप ने पनामा नहर को फिर से वापस लेने की प्रतिज्ञा की
Jan 20, 202511:09 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा फहराना चाहते हैं
ट्रंप ने कहा-हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा फहराना चाहते हैं
Jan 20, 202511:07 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-मेरी जान लेने की कोशिश की गई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई।
Jan 20, 202511:03 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
सरकारी सिस्टम में कट्टरवादी सोच का होगा खात्मः ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सरकारी सिस्टम में कट्टरवादी सोच का पूरी तरह खात्मा होगा।
Jan 20, 202511:01 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-ड्रग स्मगलर को भी माना जाएगा आतंकवादी
ट्रंप ने कहा-ड्रग स्मगलर को भी माना जाएगा आतंकवादी
Jan 20, 202511:00 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका में सबको बोलने की पूरी आजादी मिलेगीः ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सबको बोलने की पूरी आजादी मिलेगी।
Jan 20, 202511:00 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका में ट्रंप ने किया रंगभेद को खत्म करने का ऐलान
अमेरिका में ट्रंप ने किया रंगभेद को खत्म करने का ऐलान
Jan 20, 202510:59 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने किया अमेरिका में सेंशरशिप को खत्म करने का ऐलान
ट्रंप ने किया अमेरिका में सेंशरशिप को खत्म करने का ऐलान
Jan 20, 202510:59 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप का सबसे बड़ा एक्शन, मेक्सिको बार्डर पर सेना लगाने का ऐलान
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप का सबसे बड़ा एक्शन, मेक्सिको बार्डर पर सेना लगाने का ऐलान
घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर पर ट्रंप ने किया इमरजेंसी का ऐलान
Jan 20, 202510:58 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
विदेशी आतंकवादी संगठनों को पूरी तरह खत्म कर दूंगाः ट्रंप
विदेशी आतंकवादी संगठनों को पूरी तरह खत्म कर दूंगाः ट्रंप
Jan 20, 202510:57 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका को ग्रेट बनाने के साथ फिर से समृद्ध बनाऊंगाः ट्रंप
अमेरिका को ग्रेट बनाने के साथ फिर से समृद्ध बनाऊंगाः ट्रंप
Jan 20, 202510:56 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-मेक्सिको बॉर्डर पर लगाएंगे नेशनल इमरजेंसी
ट्रंप ने कहा-मेक्सिको बॉर्डर पर लगाएंगे नेशनल इमरजेंसी। घुसपैठ रोकने के लिए ट्रंप का बड़ा ऐलान
Jan 20, 202510:55 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने भारत के साथ मजबूत दोस्ती का ऐलान किया
ट्रंप ने भारत के साथ मजबूत दोस्ती का ऐलान किया
Jan 20, 202510:53 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखेंगे
ट्रंप ने कहा-आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखेंगे
Jan 20, 202510:51 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए नेशनल इमरजेंसी घोषित करेंगे
ट्रंप ने कहा-बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए नेशनल इमरजेंसी घोषित करेंगे
Jan 20, 202510:51 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका का अब स्वर्णिम दौर शुरू होने वाला हैः ट्रंप
अमेरिका का अब स्वर्णिम दौर शुरू होने वाला हैः ट्रंप
Jan 20, 202510:50 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होने देंगे, यहां अब बदलाव का आगाज होगाः ट्रंप
अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होने देंगे, यहां अब बदलाव का आगाज होगाः ट्रंप
Jan 20, 202510:49 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अब अमेरिका के पतन का दौर खत्म हो गया हैः डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका के पतन का दौर खत्म हो गया है। अब लिब्रेशन डे शुरू हो गया है।
Jan 20, 202510:48 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-हमारे ऊपर हमला हुआ, लेकिन अमेरिका को ग्रेट बनाने के लिए मुझे ईश्वर ने बचाया
ट्रंप ने कहा-हमारे ऊपर हमला हुआ, लेकिन अमेरिका को ग्रेट बनाने के लिए मुझे ईश्वर ने बचाया
Jan 20, 202510:46 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
मेरा प्रयास अमेरिका को फिर से ग्रेट बनाना हैः डोनाल्ड ट्रंप
मेरा प्रयास अमेरिका को फिर से ग्रेट बनाना हैः डोनाल्ड ट्रंप
Jan 20, 202510:45 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई संदेश में कहा-मेरी पॉलिसी अमेरिका फर्स्ट
पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई संदेश में कहा-मेरी पॉलिसी अमेरिका फर्स्ट
Jan 20, 202510:44 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-हम अमेरिका को बदलने आए हैं।
ट्रंप ने कहा-हम अमेरिका को बदलने आए हैं।
Jan 20, 202510:44 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने अमेरिकियों को अपने संबोधन भाषण में दिलाया बड़ा भरोसा
ट्रंप ने कहा-हमारे दौर में अमेरिका सबसे मजबूत होगा।
Jan 20, 202510:43 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पीएम मोदी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को बधाई दी
पीएम मोदी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को बधाई दी
Jan 20, 202510:43 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-अमेरिका का गोल्डेन दौर शुरू होने वाला है
ट्रंप ने कहा-अमेरिका का गोल्डेन दौर शुरू होने वाला है
Jan 20, 202510:42 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने कहा-हमारे कार्यकाल में अमेरिका सबसे आगे रहा
ट्रंप ने कहा-हमारे कार्यकाल में अमेरिका सबसे आगे रहा
Jan 20, 202510:40 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट ने ट्रंप को दिलाई शपथ
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट ने ट्रंप को दिलाई शपथ । ट्रंप ने मां की दी हुई बाइबल का शपथ ग्रहण में इस्तेमाल किया।
Jan 20, 202510:36 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप और वेंस के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रगान शुरू
ट्रंप और वेंस के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रगान शुरू
Jan 20, 202510:34 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति और जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति और जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
Jan 20, 202510:31 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली
Jan 20, 202510:30 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
जेडी वेंस ले रहे शपथ
जेडी वेंस ले रहे शपथ
Jan 20, 202510:28 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
जो बाइडेन और जिल बाइडेन को ले जाने के लिए आया हेलीकॉप्टर
जो बाइडेन और जिल बाइडेन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर कैपिटल के बाहर मैदान में है। यह
बाइडेन का इंतजार कर रहा है और उद्घाटन के बाद उन्हें लेकर उड़ जाएगा।
Jan 20, 202510:26 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप की टाई में दिखा 2025 के लिए अलग संदेश का संकेत
ट्रंप ने इस बार खास बैगनी टाई पहनी है। ऐसा प्रतीत होता है कि टाई में लाल और नीले रंग का चेकर पैटर्न है, जो एकता के लिए एक संभावित इशारा हो सकता है। उन्होंने इससे पहले 2017 में पहली बार शपथ ग्रहण करते समय फायर इंजन वाली लाल टाई पहनी थी, यह इस बार उससे विदाई हो का संकेत हो सकता है।
Jan 20, 202510:22 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रम्प ने अपनी पत्नी के गाल को चूमने का प्रयास किया
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपनी पत्नी के गाल को समारोह स्थल में चूमने के लिए आगे बढ़े, लेकिन ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी टोपी के किनारे ने उन्हें रोक दिया।
Jan 20, 202510:19 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
एमी क्लोबुचर शपथ ग्रहण का शुरुआती भाषण देना शुरू किया
क्लोबुचर ने शपथ ग्रहण की शुरुआत में भाषण दिया और समारोह शुरू होने से पहले दर्शकों को आदेश देने के लिए अनुमति मांगी।
Jan 20, 202510:17 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ
Jan 20, 202510:16 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन ने एफबीआई एजेंटों की हत्या करने वाले पेल्टियर की सजा घटाई
बाइडेन ने 1975 में 2 एफबीआई एजेंटों की हत्या में दोषी पाए गए स्वदेशी कार्यकर्ता लियोनार्ड पेल्टियर की सजा घटाई
Jan 20, 202510:13 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ लेने मंच पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस
शपथ लेने मंच पर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस
Jan 20, 202510:10 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शपथ ग्रहण समारोह के अंदर पहुंचे
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शपथ ग्रहण समारोह के अंदर पहुंचे
Jan 20, 202510:07 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत
Jan 20, 202510:06 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे
Jan 20, 202510:05 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है
ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है
Jan 20, 202510:03 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया
Jan 20, 202510:00 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद
निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद
Jan 20, 20259:54 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग
Jan 20, 20259:53 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहले से मौजूद हैं।
Jan 20, 20259:52 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। दुनिया भर के मेहमानों की मौजूदगी में ट्रंप लेने जा रहे हैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ
Jan 20, 20259:49 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद
Jan 20, 20259:49 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप का परिवार भी अब यूएस कैपिटल हिल्स के अंदर प्रवेश कर रहा है
ट्रम्प के परिवार के सदस्य अब अंदर जा रहे हैं। इनमें उनके बच्चे डॉन जूनियर, एरिक, इवांका, बैरोन और टिफ़नी मौजूद हैं।
Jan 20, 20259:47 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
Jan 20, 20259:47 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट के सामने प्रमुख कंपनियों के सीईओ को भी मिला स्थान
मेटा, एक्स और अमेज़ॅन के सीईओ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की पूरी कैबिनेट के सामने बैठाए गए। यह इस बात का संकेत है कि ट्रम्प ने अपनी एजेंसी प्रमुखों के मुकाबले कुछ सबसे शक्तिशाली कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रमुखों को महत्व दिया है।
Jan 20, 20259:44 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश यूएस कैपिटल में हैं।
रॉबर्ट्स के नेतृत्व में सभी ने प्रवेश किया। सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्टीफ़न ब्रेयर भी मौजूद हैं।
Jan 20, 20259:40 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से ठीक पहले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमने ट्रंप और उनकी टीम के सदस्यों से रूस के साथ सीधे संपर्क बहाल करने की उनकी इच्छा के बारे में बयान सुना है, जिसे निवर्तमान प्रशासन द्वारा हमारी कोई गलती न होने के बावजूद रोक दिया गया था।’’ पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा, ‘‘हमने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता के बारे में उनके बयान भी सुने हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस तरह के दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हैं।’’ पुतिन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पकालिक युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी शांति आएगी और इसमें रूस के हितों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
Jan 20, 20259:36 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
Jan 20, 20259:34 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
Jan 20, 20259:30 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया
ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया
Jan 20, 20259:27 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन और हैरिस ने बतौर निवर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति एक्स पर अंतिम पोस्ट शेयर किया
राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार सुबह एक जैसी पोस्ट में लिखा, "आपकी, अमेरिकी लोगों की सेवा करना हमारे जीवन का सम्मान रहा है।" दोनों पोस्ट में बाइडेन, प्रथम महिला जिल बिडेन, हैरिस और दूसरे सज्जन डौग एम्हॉफ की फोटो थी।
Jan 20, 20259:17 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ लेने से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने "यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि नए अमेरिकी प्रशासन के साथ रूस इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है।
Jan 20, 20259:14 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट
जयशंकर ने लिखा, आज वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मुझे बतौर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज सुबह सेंट जॉन्स चर्च में उद्घाटन दिवस प्रार्थना सेवा में भी शामिल हुआ।
Jan 20, 20259:11 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
यूएस कैपिटल पर फिर फहराए गए अमेरिकी राष्ट्रध्वज
यूएस कैपिटल्स से उतारे गए राष्ट्रीय ध्वज को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले फिर फहरा दिया गया है। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद जो बाइडेन के आदेश पर आधा झुका दिया गया था। हाउस स्पीकर माइक जान्सन के आदेश पर ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।
Jan 20, 20259:07 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
चीन से शपथग्रहण स्थल पर आया ट्रंप का समर्थक, कही बड़ी बात
वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। यहां चीन से पहुंचे ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, "मैं मूल रूप से चीन से हूँ, लेकिन अभी मैं फ्लोरिडा के जैक्सनविले में रह रहा हूँ। मुझे ट्रम्प पसंद हैं। मुझे उम्मीद है कि हमें एक बेहतर भविष्य मिलेगा।"
Jan 20, 20259:05 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे
शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे।
Jan 20, 20258:54 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में हो रहा शपथ ग्रहण का आयोजन
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में किया जा रहा है। ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, "...ट्रम्प का फिर से राष्ट्रपति पद पर आना बहुत अच्छा है। मैं उनके द्वारा फिर से अमेरिका को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर उत्साहित हूँ..."
Jan 20, 20258:51 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में पिलाई चाय
बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में चाय पिलाई। साथ में उनकी पत्नी और जेडी वेंस व उनका परिवार भी मौजदू है।
Jan 20, 20258:47 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे हैं। ह्वाइट हाउस में सुरक्षा बहुत कड़ी है। अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है।
Jan 20, 20258:42 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन ने ट्रंप के लिए ओवल ऑफिस में छोड़ी चिट्ठी, जानें इसमें क्या है
यह निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए यह परंपरा बन गई है कि वह अपने उत्तराधिकारी को एक पत्र लिखते हैं और उसे ओवल ऑफिस डेस्क की दराज में छोड़ देते हैं। जो नए राष्ट्रपति को मिलता है। हालांकि बाइडेन ने पत्र में क्या लिखा है, ये बताने से इनकार कर दिया। इससे 4 साल पहले ट्रंप ने भी बाइडेन के लिए एक ऐसी ही चिट्ठी लिखी थी।
Jan 20, 20258:37 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने की ट्रंप का स्वागत और आगवानी
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस में उनका जोरदार स्वागत और आगवानी की। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी मौजूद हैं।
Jan 20, 20258:32 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से ये हस्तियां रह सकती हैं मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से चीन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मौजूद रह सकते हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुकेश, नीता अंबानी की मौजूदगी रहेगी। वहीं अमेरिकी अरबपतियों में एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस के उपस्थित होने की उम्मीद है।
Jan 20, 20258:26 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे। साथ में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी मौजूद हैं।
Jan 20, 20258:24 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए हुई प्रार्थना
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए प्रार्थना की गई, जिसमें कहा गया कि ईश्वर उन्हें अमेरिका को जानने और उसके लिए कुछ करने के लिए शक्ति और बुद्धि दें।
Jan 20, 20258:22 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी रही निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं।
Jan 20, 20258:21 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर मांगा ईश्वर का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर ईश्वर का आशीर्वाद का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने चर्ज जाने वाले अन्य लोगों की तरफ देखा... अपना सिर हिलाया और मुस्कुराहट दी।
Jan 20, 20258:19 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह
ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। थोड़ी ही देर में ट्रंप शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचने वाले हैं।
Jan 20, 20258:17 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' Song
बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' Song गूंजने लगा। इस गीत को आमिर मदनी ने गाया।
Jan 20, 20258:15 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन ने उनसे पूछा दिलचस्प सवाल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हैं।
Jan 20, 20258:06 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप जारी कर सकते हैं इमिग्रेशन ऑर्डर
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन ऑर्डर जारी कर सकते हैं। ह्वाइट हाउस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। इसमें सीमा पर शरणार्थियों की पहुंच खत्म की जाएगी। दक्षिणी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी और जन्मजात नागरिकता को खत्म किया जा सकता है। यानि अप्रवासियों के बच्चे अमेरिका में पैदा होने पर नागरिकता के पात्र नहीं होंगे।
Jan 20, 20257:48 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से भेजवाई है खास चिट्ठी
डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनके दोस्त पीएम मोदी ने एक खास चिट्ठी भेजवाई है, जिसे विदेश मंत्री एस जयशंकर लेकर अमेरिका पहुंचे हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।
Jan 20, 20257:40 PM (IST)Posted by Dharmendra Mishra
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है
डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी ही देर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की वजह से जो बाइडेन ने देश में 30 दिन का शोक घोषित किया है। इसलिए ध्वज को आधा झुका दिया गया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन