Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान

अलास्का जाते समय हादसे का हुआ शिकार हुआ लापता अमेरिकी विमान, 10 लोगों की गई जान

अलास्का में बेरिंग एयर का एक विमान लापता हो गया था। लापता हुए विमान के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह अलास्का की समुद्री बर्फ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 08, 2025 7:58 IST, Updated : Feb 08, 2025 7:58 IST
अलास्का में हुआ विमान हादसा
Image Source : AP अलास्का में हुआ विमान हादसा

America Missing Plane: अमेरिका के पश्चिमी अलास्का में नोम शहर जाते समय लापता हुए विमान का मलबा मिल गया है। विमान समुद्री बर्फ पर हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। यूएस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव दल ने मलबा खोज लिया है। हेलीकॉप्टर से विमान का मलबा दिखने के बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया। बचाव दल ने पाया कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

मिला विमान का मलबा

अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अनुसार, बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान 9 यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालक्लीट से रवाना हुआ था। अलास्का के सबसे पश्चिमी प्रमुख शहर नोम के पास विमान का संपर्क टूट गया था। कोस्ट गार्ड ने कहा कि यह नोम से 30 मील (48 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में लापता हुआ था। इसके बाद बचाव का काम शुरू किया गया और कुछ घंटों बाद उन्हें विमान का मलबा मिल गया। 

खराब मौसम में विमान ने भरी थी उड़ान

हादसे के बाद अब इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि जब विमान ने उड़ान भरी तो हल्की बर्फबारी और कोहरा था। उड़ान के बाद अधिकारियों का विमान से संपर्क टूट गया था। व्हाइट माउंटेन के अग्निशमन प्रमुख जैक एडम्स ने कहा कि विमान नोम के तट से लेकर टॉपकोक के बीच कहीं रडार से गायब हुआ था।

विमान से नहीं मिले संकेत

कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने कहा कि उन्हें विमान से किसी भी संकट के संकेत की जानकारी नहीं मिली थी। विमानों में एक आपातकालीन लोकेटिंग ट्रांसमीटर होता है। समुद्री जल के संपर्क में आने पर एक मैसेज कोस्ट गार्ड को मिलता है ताकि यह संकेत मिल सके कि विमान संकट में है। उन्होंने कहा कि कोस्ट गार्ड को ऐसे कोई संदेश नहीं मिले थे।

अलास्का में उड़ान भरता विमान

Image Source : AP
अलास्का में उड़ान भरता विमान

अलास्का में मुश्किल हालात 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार अमेरिका के बाकी राज्यों की तुलना में अलास्का में छोटे विमानों की दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। अलास्का में पहाड़ी इलाका और मौसम बेरहम होता है। अलास्का में सामान और लोगों की आवाजाही के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश हिंदुओं के लिए बना नर्क! 152 मंदिरों पर हुए हमले 23 लोगों की गई जान

इमरान खान ने लिया यू-टर्न, अब लाहौर के बजाय स्वाबी में PTI मनाएगी Black Day; जानें वजह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement