Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार मिलेगा बंपर वीजा

अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार मिलेगा बंपर वीजा

अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी है। इस बार अमेरिका भारतीयों के लिए बड़ी संख्या में वीजा जारी करने जा रहा है। अमेरिका के अनुसार एक दिन में कम से कम 4 हजार छात्रों के साक्षात्कार किए जाएंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 13, 2024 21:23 IST, Updated : Jun 13, 2024 21:23 IST
अमेरिकन वीजा (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकन वीजा (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः अमेरिका जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस बार अमेरिका बंपर संख्या में भारतीयों के लिए वीजा जारी करेगा। बता दें कि पिछले साल अमेरिका ने रिकॉर्ड 1,40,000 छात्र वीजा जारी किया था। इसके बाद अब भारत स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास इस साल भारतीय छात्रों के आवेदनों में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल अनुमानित कुल संख्या पिछले साल के "बराबर या उससे अधिक" होगी।

भारत में अमेरिकी मिशन ने बृहस्पतिवार को देश भर में अपना आठवां वार्षिक छात्र वीजा दिवस मनाया। इसके तहत नयी दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के वाणिज्य दूतावास अधिकारियों ने छात्र वीजा आवेदकों के साक्षात्कार लिए। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में सुबह से ही छात्रों की लंबी कतार देखी गई। अमेरिकी विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं और पिछले साल भारत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने 1,40,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक था।

एक दिन में 4 हजार छात्रों का होगा साक्षात्कार

अमेरिकी दूतावास में कार्यवाहक महावाणिज्यदूत सैयद मुजतबा अंद्राबी ने कहा कि अनुमान है कि दिन भर में लगभग 4,000 छात्रों का साक्षात्कार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह (छात्र वीजा) हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। दोनों देशों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान इस प्रशासन और हमारे मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। पिछले साल, हमने रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए, जिनकी संख्या 1,40,000 थी, जो रिकॉर्ड है।  हम इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। उन्होंने 2024 में छात्र वीजा में संभावित वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा, "यह पिछले वर्ष के समान या उससे अधिक होगा।"

अमेरिका छात्र वीजा को देगा प्राथमिकता

अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी ने अप्रैल में एक साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका छात्र वीजा को "उच्च प्राथमिकता" देता है क्योंकि वह जानता है कि लोगों के परस्पर संबंध "जीवन भर बने रहते हैं।" अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन साल में अमेरिका में पढ़ाई करने का विकल्प चुनने वाले भारतीयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में अमेरिकी मिशन ने "2018, 2019 और 2020 में जारी कुल छात्र वीजा से अधिक वीजा जारी किए।" इसमें कहा गया है कि यह "अभूतपूर्व वृद्धि" छात्रों को प्राथमिकता देने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, वहीं मिशन ने 2021 से 2023 के बीच अन्य सभी वीजा की मांग में 400 प्रतिशत की वृद्धि को पूरा किया। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

G-7 बैठक में शामिल होने के लिए इटली रवाना हुए पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम


यूरोपीय संघ की अदालत ने हंगरी पर ठोका 21.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement