Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Diwali 2025: कैलिफोर्निया में दिवाली से पहले भारतीयों को मिला गिफ्ट, स्टेट हॉलिडे घोषित

Diwali 2025: कैलिफोर्निया में दिवाली से पहले भारतीयों को मिला गिफ्ट, स्टेट हॉलिडे घोषित

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिवाली को ऑफिशियली स्टेट हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। शहर के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस संबंध में एक बिल पर हस्ताक्षर किए है। कैलिफोर्निया इस तरह दिवाली को स्टेट हॉलिडे घोषित करने वाला अमेरिका का तीसरा स्टेट बन गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 08, 2025 09:56 am IST, Updated : Oct 08, 2025 10:21 am IST
Diwali Celebration- India TV Hindi
Image Source : AP Diwali Celebration

न्यूयॉर्क: भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दिवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है जिसने भारत के इस प्रकाश पर्व को आधिकारिक तौर पर अवकाश के रूप में मान्यता दी है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा सदस्य ऐश कालरा की ओर से दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

कैलिफोर्निया में है भारतीयों की बड़ी आबादी

सितंबर में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने वाला ‘एबी 268’ नाम का विधेयक कैलिफोर्निया विधानमंडल के दोनों सदनों से सफलतापूर्वक पारित हो गया था, जिस पर न्यूसम के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा थी। कालरा ने पिछले महीने कहा था, ‘‘कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा जो इसे मनाते हैं और विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी।’’ 

इन राज्यों में पहले से है अवकाश

कालरा ने कहा, ‘‘दिवाली सद्भावना, शांति और नवीनीकरण की साझा भावना के संदेश के साथ समुदायों को एक साथ लाती है। कैलिफोर्निया को दिवाली और इसकी विविधता को अपनाना चाहिए, ना कि इसे अंधेरे में छिपाकर रखना चाहिए।’’ अक्टूबर 2024 में पेंसिल्वेनिया दिवाली को आधिकारिक तौर पर राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला पहला राज्य बना था। इसके बाद इस वर्ष कनेक्टिकट ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया है। न्यूयॉर्क सिटी में दिवाली पर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 

भारतीय अमेरिकी समुदाय​ ने किया फैसले का स्वागत

सामुदायिक नेताओं और प्रमुख प्रवासी संगठनों ने कैलिफोर्निया में दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित करने की घोषणा का स्वागत किया है। गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने कहा कि यह मान्यता ना केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक और अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने एक बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन-रूस और ईरान तो ठीक, अब पाकिस्तान को आतंकियों से लग रहा है डर; TTP और BLA का किया जिक्र

VIDEO: कनाडा के PM मार्क कार्नी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान किया मजाक, बोले- 'मैंने आपके लिए पहना लाल रंग'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement