Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस से 25 यात्री घायल, हवा में हिचकोले खाने से करनी पड़ी आपात लैंडिंग

डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस से 25 यात्री घायल, हवा में हिचकोले खाने से करनी पड़ी आपात लैंडिंग

सॉल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बुधवार रात गंभीर तूफानी झटकों (turbulence) का सामना करना पड़ा, जिससे कई यात्री घायल हो गए। इस कारण फ्लाइट को आपात स्थिति में मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 31, 2025 10:50 am IST, Updated : Jul 31, 2025 11:06 am IST
डेल्टा एयरलाइंस (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP डेल्टा एयरलाइंस (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: सॉल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बुधवार रात गंभीर तूफानी झटकों (turbulence) का सामना करना पड़ा, जिससे कई यात्री घायल हो गए। इस कारण फ्लाइट को आपात स्थिति में मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। इसके बाद राहत और बचाव दलों ने मोर्चा संभाल लिया। 

25 यात्री घायल

एयरलाइन के अनुसार चिकित्सकीय टीमों ने तुरंत फ्लाइट के यात्रियों को रिसीव किया और 25 लोगों को इलाज और जांच के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। डॉक्हाटरों ने कहा कि उड़ान के दौरान गंभीर चोटें दुर्लभ होती हैं। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण जेट स्ट्रीम में हो रहे बदलाव की वजह से अब इस तरह की घटनाएं अधिक सामान्य होती जा रही हैं।

1 साल पहले एक व्यक्ति की हो गई थी मौत

गौरतलब है कि मई 2024 में सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में भी गंभीर टर्बुलेंस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह कई दशकों में पहली बार था ,जब किसी प्रमुख एयरलाइन में टर्बुलेंस के कारण किसी की जान गई। (PTI)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement